Sambhal Violence Live: संभल जाने पर अड़ी समाजवादी पार्टी, DM ने रोका, नेताओं को घर से नहीं निकलने दे रही पुलिस – violence live samajwadi party leader mata prasad pandey plan to visit sambhal today police deployed at home

admin

Sambhal Violence Live: संभल जाने पर अड़ी समाजवादी पार्टी, DM ने रोका, नेताओं को घर से नहीं निकलने दे रही पुलिस - violence live samajwadi party leader mata prasad pandey plan to visit sambhal today police deployed at home

Sambhal Violence Live: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के नेता दौरे पर जाने के लिए आमादा हैं. लेकिन कलेक्टर ने फिलहाल किसी भी बाहरी व्यक्ति के विवाद वाले इलाके में आने पर रोक लगाई है. यहां तक कि कई सपा नेताओं को उनके आवास पर ही रोक दिया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर पुलिस तैनात है. उन्हें संभल जाने से रोका जा रहा है. माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय के संभल दौरे पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह कि जिलाधिकारी ने मना किया है कि अभी कोई यहां नहीं आ सकता. हमने शांति स्थापित कर ली है और जनजीवन अभी सामान्य हो रहा है. अगर अब कोई आता है तो वह भड़काने का कारण बन सकता है. हमें उम्मीद है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे जिम्मेदार लोग हमारी बात समझेंगे. हम किसी को रोकना नहीं चाहते, हम सिर्फ स्थिति को सुधारना चाहते हैं. स्थिति सामान्य होने के बाद किसी का भी स्वागत है. यह सही समय नहीं है. मैं जोर देकर कहता हूं कि अभी वे न आएं तो बेहतर होगा.

संभल में नेताओं के दौरे पर रोक के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आवास से लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सपा सांसदों और विधायकों का 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने संभल जाने का ऐलान किया है. नेता विधान परिषद लाल बिहारी यादव के घर भी सुरक्षा बढ़ाई गई.

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम तीन चार दिन पहले जा रहे थे. डीजीपी ने कहा तीन दिन नहीं जाए हम रूक गए. इसके बाद कल फिर फोन किया की तीन दिन हो गए अब जाना है. उन्होने कहा कल जुमा है कल हमारी टीम जा रही है कल हम जाएंगे. आज डीएम संभल ने फोन किया था. हमें बार-बार मना करते है. हम कोई अशांति फैलाने तो नहीं जा रहे हैं, हम परिवार से मिलेंगे. जब हमेंं रोका जाएगा तो उसके बाद ही देखेंगे आगे क्या करना है. हम लोग चाहते हैं कोर्ट भी चाहती है अमन शांति रहे लेकिन पुलिस रहने दे तब ना…

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि,  इन्होंने वहां तमाम गलत काम किए हैं. और भ्रम फैलाया. इसलिए मुझे वहां नहीं जाने दे रहे हैं ताकी पता ना चले कि हकीकत क्या है. अगली रणनीति थोड़ी देर में पता चल जाएगी. हम नहीं भड़काते हैं, भड़काने वाली भाषा के पी मोर्य की रहती है.

अधिक पढ़ें …

Source link