Mohammad Shami problems have increased he might not go to Australia another big injury scare in SMAT | मोहम्मद शमी की बढ़ गईं मुश्किलें…अब तो नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया! SMAT में हरे हो गए जख्म

admin

Mohammad Shami problems have increased he might not go to Australia another big injury scare in SMAT | मोहम्मद शमी की बढ़ गईं मुश्किलें...अब तो नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया! SMAT में हरे हो गए जख्म



Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: एक साल से अधिक समय से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक और झटका लगा है. शमी शुक्रवार (29 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के मैच के दौरान चोटिल हो गए. शमी पिछली बार भारतीय टीम के लिए 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे. उसके बाद से वह चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. सर्जरी और रिहैब के बाद वह घरेलू मैचों में वापसी करने में सफल हुए हैं. 
शमी को फिर से लगी चोट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने 20 ओवरों में 189/9 का स्कोर बनाया. युवा सलामी बल्लेबाज करण लाल ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए. मध्य प्रदेश ने सुभ्रांशु सेनापति और कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतकों की बदौलत दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. बंगाल के लिए गेंदबाजी के दौरान ही शमी को चोट लगी. मध्य प्रदेश की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करते समय शमी गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए गिर गए और उनके जूते पर चोट लग गई.
कितनी गंभीर है शमी की चोट?
शमी गिरने के बाद असहज लग रहे थे और अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़कर जमीन पर लेट गए. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम सी में खेला जा रहा था. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल उनका हालचाल जानने के लिए मैदान में पहुंचे. वह शमी की प्रगति पर नजर रखने के लिए उनके साथ यात्रा कर रहे हैं. सौभाग्य से शमी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, शमी ठीक हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: फंस गया पाकिस्तान, आर या पार के मूड में आईसीसी, पीसीबी को दिया ये ऑप्शन
शमी का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के खिलाफ स्टार पेसर के लिए यह अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. उन्होंने चार ओवरों में 38 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 9.74 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ एक ही मैच की दो पारियों में उन्होंने 7 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर! स्टार खिलाड़ी को लगी चोट, तीन मैचों से बाहर होने का खतरा
शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी संदिग्ध
शमी की ताजा चोट ने एक बार फिर उनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने एक साल की अनुपस्थिति के बाद रणजी ट्रॉफी में सफल वापसी की. उन्होंने शानदार फॉर्म और फिटनेस का प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में उनके शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब फिर से लगी इस चोट के कारण उनकी उम्मीदों को झटका लगा है.



Source link