Australia suffers big blow before Adelaide Test dreaded fast bowler Josh Hazlewood injured Team India benefits | एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, खूंखार फास्ट बॉलर को लगी चोट, टीम इंडिया को फायदा

admin

Australia suffers big blow before Adelaide Test dreaded fast bowler Josh Hazlewood injured Team India benefits | एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, खूंखार फास्ट बॉलर को लगी चोट, टीम इंडिया को फायदा



India vs Australia Adelaide Test Josh Hazlewood Injury: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-1 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. पर्थ में उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच में पांच विकेट लिए थे. उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. हेजलवुड अब डे-नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. वह पिंक बॉल से गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
एडिलेड में खलेगी हेजलवुड की कमी
हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच में 34 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 57 रन दिए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में ही 67 रन लुटा दिए थे. अगर हेजलवुड नहीं होते तो भारत 150 रन पर ऑल आउट नहीं होता. दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाए थे, लेकिन हेजलवुड ने 21 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए थे. दुर्भाग्य से साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट से बाहर होना पड़ा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान
हेजलवुड की चोट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ”जोश हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट के कारण मैच से बाहर कर दिया गया है. हेजलवुड सीरीज के बाकी मैचों की तैयारी के लिए एडिलेड में ग्रुप के साथ रहेंगे.”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: फंस गया पाकिस्तान, आर या पार के मूड में आईसीसी, पीसीबी को दिया ये ऑप्शन
सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड के रिप्लेसमेंट की घोषणा की है. सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया गया है. डॉगेट एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जबकि एबॉट ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. अब उन्हें एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है. दाएं हाथ के इन दोनों तेज गेंदबाजों ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है. एबॉट ने 46 लिमिटेड ओवरों के मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं खेले हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर! स्टार खिलाड़ी को लगी चोट, तीन मैचों से बाहर होने का खतरा
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, ब्रेंडन डॉगेट.



Source link