चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चित्रकूट दौरे पर थे. उनका हेलीकॉप्टर जिले के बेड़ी पुलिया बस स्टेशन के हेलीपैड में उतरा. यहां से वह कार के जरिए सीधे कलेक्ट्रेट पहुचे जहां वह मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की है. इसके बाद उन्होंने तुलसीदास दास जी कि जन्म स्थली और वाल्मीकि आश्रम लालापुर के विकास पर फोकस करने के लिए कहा.
सीएम योगी ने शहर में बाईपास बनाने और टू लेन सड़कों को फोर लेन करने के लिए कहा और बुंदेलखंड एक्सेप्रेस वे से जोड़ते हुए रिंग रोड बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
सीएम ने मां मंदाकिनी की कि आरती सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के रामघाट भी पहुचे. वहां उन्होंने मत्यगजेंद्र नाथ मंदिर में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की और वहीं स्थित रामघाट में उन्होंने मंदाकिनी नदी की आरती की. उन्होंने मीडिया से कहा कि सनातन हिंदू धर्म के इस पावन तीर्थ में आने का अवसर प्राप्त होना उनका सौभाग्य है. यह सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ है. प्रभु श्रीराम ने वनवास काल में सर्वाधिक समय इसी चित्रकूट में व्यतीत किया था. उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि चित्रकूट से बहुत ही जल्द अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू होगी और चित्रकूट में मंदाकिनी पुल का नया निर्माण भी किया जाएगा.
रामघाट के सुंदरीकरण की कही बातसीएम ने कहा, “चित्रकूट धाम को उसकी पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यहां पर मां मंदाकिनी की स्वच्छता और अविरलता को लेकर किए जाने वाले प्रयासों और रामघाट के सुंदरीकरण को लेकर सरकार ने पहले ही पैसा उपलब्ध करा दिया है.”
दिल्ली-अयोध्या सहित अन्य जगहों के लिए शुरू होंगे विमानयोगी आदित्यनाथ ने कहा, “चित्रकूट में एयरपोर्ट बन चुका है जिसमें 19 सीटर विमान सप्ताह में दो दिन आता है. हम उस एयरपोर्ट को थोड़ा और लम्बा बना रहे हैं जिससे बड़े विमान भी यहां उतर सकें. इसके बाद दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, मथुरा और देश के मुख्य नगरों से चित्रकूट को वायुसेवा के जरिए सीधे जोड़ा जाएगा. हजारों वर्ष पहले लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम पुष्पक विमान से आए थे और अब यह अवसर आया है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चित्रकूट वासियों को इस ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल से वायुसेवा का आनंद भी प्राप्त होगा.”
नए मंदाकिनी पुल का होगा निर्माणउन्होंने बताया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिंक वे के लिए 1,300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. जमीन अधिग्रहण का काम भी तेजी से चल रहा है. चित्रकूट के बाईपास निर्माण और यहां से जुड़े पौराणिक और ऐतिहासिक स्थल महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली लालापुर, गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर के सुंदरीकरण और पुनरुद्धार का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
सीएम ने कहा कि पिछले साल ही सरकार ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा स्थापित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय का राज्यकीयकरण किया है. अब इसमें सरकार के स्तर पर कुछ नए पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे. इसमें दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने चित्रकूट आने के दौरान एक बहुत पुराने सामान्य पुल को भी देखा है. उस स्थान पर नया पुल भी बनाया जाएगा. इससे चित्रकूट की कनेक्टिविटी अच्छी होगी.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Cm yogi latest news, Local18FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 22:55 IST