बस्ती: मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए ओपीडी के समय सारणी में बदलाव किया है. ओपीडी के समय में बदलाव से जनपद के ज्यादा से ज्यादा मरीज बिना ठंड की मुसीबत झेले आराम से डॉक्टरों को दिखा सकेंगे. डॉक्टरों को ओपीडी में दिखाने के लिए लोगों को ठंड में जल्दबाजी करके सुबह आना नहीं पड़ेगा.
क्या थी पुरानी समय सारणीप्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पुरानी समय सारणी गर्मी और बारिश के अनुकूल बनाई गई थी जो सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक थी इस दौरान मरीज विभागाध्यक्षों, चिकित्सकों से ओपीडी के दौरान पर्चा कटा कर निशुल्क परामर्श ले सकते थे जो उस समय स्थिति एवं मौसम के अनुकूल था. परंतु सर्दियों के कारण यह समय सारणी मरीज को परेशानियों में डाल सकती है इसीलिए इस समय सारणी में बदलाव की जरूरत थी.
क्या है ओपीडी की नई समय सारणी
नई समय सारणी के अनुसार मरीज अब सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सकों एवं विभागाध्यक्षों से परामर्श ले सकते हैं तथा चिकित्सकों के द्वारा लिखे गए अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, खून जांच, बलगम जांच, पेशाब जांच इत्यादि उन सभी प्रकार के जांच भी करवा सकते हैं जो सुविधाएं अस्पताल में मौजूद हैं.
इमरजेंसी में नहीं होगा कोई बदलाव
प्रधानाचार्य ने बताया कि यह समय सारणी केवल ओपीडी पर लागू होगा इमरजेंसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इमरजेंसी सेवाएं जिस तरीके से पूर्व में अपनी सेवाएं दे रहा था लगातार 24 घंटे, इसी तरह इमरजेंसी की कार्य प्रणाली बनी रहेगी.
बस्ती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने क्या कहा
प्राचार्य ने बताया कि सभी चिकित्सकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि ओपीडी कक्ष में समय से बैठे और मरीजों को परामर्श दें ताकि उनको किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सा शिक्षकों, कर्मचारियों, सीनियर और जूनियर रेजीडेंट आदि को जानकारी दे दी गई है, टाइम बढ़ने से मरीजों को काफी लाभ होगा.
Tags: Basti latest news, Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:30 IST