बेसमेंट में युवक के साथ बैठी थी लेडी डॉक्टर, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख उड़ गए होश – Lady Doctor used to sit with Young man in basement in Shamli UP police raids with Haryana Health Department team on suspicion reason will shock you

admin

बेसमेंट में युवक के साथ बैठी थी लेडी डॉक्टर, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख उड़ गए होश - Lady Doctor used to sit with Young man in basement in Shamli UP police raids with Haryana Health Department team on suspicion reason will shock you

शामली. शामली जनपद में हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने लिंग परीक्षण करते हुए एक महिला डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हरियाणा की स्वास्थ विभाग टीम और यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.टीम ने एक महिला को पेशेंट बनाकर एजेंट के हॉस्पिटल भेजा, जहां पर डॉक्टर नीलम शुक्ला ने गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण किया गया और बताया कि उनके पेट में बेटी है. महिला डॉक्टर ने इस काम के लिए महिला से 30 हजार रुपये वसूले. लेडी डॉक्टर महिला के साथ सेंटर में बात कर ही रही थी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल-अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मार दिया.मौक़े से महिला डॉक्टर नीलम शुक्ला समेत एक महिला और एक युवक को हिरासत में ले लिया. सभी आरोपियों को थाने ले आई. फिलहाल टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया है. मौके से कुछ नगदी भी बरामद कर ली है. यह छापेमारी शामली शहर के बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री नामक हॉस्पिटल पर हुई है. हॉस्पिटल का संचालन महिला डॉक्टर नीलम शुक्ला द्वारा किया जा रहा था. नीलम शुक्ला एक बीएएमएस लेडी डॉक्टर है. हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड सेंटर भी चलाया जा रहा था. इसका संचालन खुद नीलम शुक्ला कर रही थीं जो कि नियमों के खिलाफ है. बताया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेडियोलोजी डॉक्टर के डॉक्यूमेंट लगे थे लेकिन डॉक्टर की करीब तीन माह पहले मौत हो गई थी.डॉक्टर न होने के बावजूद खुद नीलम शुक्ला अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन कर रही थीं. पैसों के लालच मे लिंग परीक्षण किये जा रहे थे. 30 हजार रुपए में लिंग परीक्षण सहित गर्भपात का काम जोरो-शोरो से किया जा रहा था. लड़का-लड़की की पहचान बताई जाती थी. मौके पर मौजूद दो मरीजों को पकड़ा गया है. एक को डॉक्टर ने बेटी बताया और दूसरी को बेटा बताया था. पूछताछ में सामने आया कि लेडी डॉक्टर ने गर्भपात का भी ऑफर दिया था. फिलहाल शामली की सदर कोतवाली थाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. केस में शामिल लेडी डॉक्टर सहित दोनों एजेंटो को जेल भेजा जा रहा है.हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीम नोडल अधिकारी डॉक्टर विश्वजीत राठी ने बताया, ‘शामली में भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिली तो एक गर्भवती महिला की व्यवस्था की गई. गर्भवती महिला ने दाई का काम करने वाली एक महिला से संपर्क किया तो उसने गोहाना आने के लिए कहा. गर्भवती महिला हरियाणा के गुहाना पहुंची तो आरोपी महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ उसे गाड़ी में लेकर शामली के लिए रवाना हो गई. हमारी टीम ने उनका पीछा किया. शामली बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री हॉस्पिटल के बेसमेंट पर छापा मारा. यहां गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर भ्रूण लिंग जांच करते समय महिला डॉक्टर नीलम शुक्ला को पकड़ लिया.’FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 17:42 IST

Source link