Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बेताब है. सभी टीमों को राजी करने के बाद टीम इंडिया को बुलाने के लिए पीसीबी जोर लगा रहा था. कभी सिक्योरिटी को लेकर तरह-तरह के वादे किए गए तो कभी बाकी टीमों का हवाला दिया गया. लेकिन अब किस्मत का पासा ऐसा पलटा कि अब बाकी टीमें भी पाकिस्तान दौरे से घबराने लगी हैं. दरअसल, इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया, जिसका असर खेल जगत पर भी देखने को मिला है.
श्रीलंका ने लिया एक्शन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस्लामाबाद में हुए बवाल के बाद एक्शन में नजर आया. श्रीलंका ए की टीम पाकिस्तान 50 ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी, जिसे वापस बुला लिया गया है. अब सवाल चैंपियंस ट्रॉफी पर है जिसकी तैयारियों में पाकिस्तान अभी तक व्यस्त नजर आया. दंगो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर सवालिया निशान छोड़ा है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाकी टीमें भी पाकिस्तान दौरे से कतरा सकती हैं.
ये भी पढ़ें.. 5 मैच, 3 शतक और 623 रन, KKR ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, क्या देखकर खूंखार प्लेयर को कर दिया रिलीज?
जल्द जारी होगा ICC शेड्यूल
महीनों से PCB और BCCI के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनाव देखने को मिला. दोनों बोर्ड अपनी-अपनी जिद पर अड़े नजर आए. लेकिन आईसीसी ने मेजबानी के मुद्दे पर फिलहाल स्टैंड नहीं लिया था. लेकिन हाल ही में एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि 29 नवंबर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम के लिए खास मीटिंग करेगा. ऐसे में अगले हफ्ते तक शेड्यूल जारी होने की संभावना है.
कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को दे दिया था. लेकिन फिलहाल आईसीसी का ठप्पा इसपर नहीं लगा है. कुछ दिन पहले की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि पाकिस्तान मेजबानी छोड़ता है तो साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी होने का आयोजन हो सकता है.