लखनऊ: यूपी की राजधानी राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क है. इस पार्क के पास ‘दोस्तों की चाय’ नाम से मशहूर दुकान है. दोस्तों की चाय अपने नाम से इतनी प्रसिद्ध है कि गूगल पर इसे फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है. इसके साथ ही साथ यहां के चाय की चुस्की ऐसी है कि जो यहां एक बार भी चाय पी लेता है उसे किसी और की चाय पसंद नहीं आती है.
दोस्तों की चाय नाम की दुकान
लखनऊ में दोस्तों की चाय का नाम दिलचस्प होने के साथ-साथ इसके पीछे की एक कहानी भी है. दोस्तों की चाय के मालिक संदीप पांडेय बताते हैं कि जब सन् 2017 में वह लखनऊ व्यवसाय के लिए आए तो उन्हें उनके दोस्तों ने एक चाय की दुकान खोलने की सलाह दी, जिसके बात से वह इस चाय की दुकान का नाम दोस्तों की चाय रख दिया.
पांच चाय के बाद एक मिलती है मुफ्त
संदीप पांडेय बताते हैं कि लोग दोस्तों के नाम से खुद को इस दुकान से कनेक्ट कर पाते हैं, जिससे वह यहां आना पसंद करते हैं. इसके साथ दोस्तों की चाय पर 5 दोस्तों के एक साथ आने पर एक चाय मुफ्त मिलती है. संदीप पांडे आगे बताते हैं कि वह सुबह 5:00 बजे अपनी दुकान खोल देते हैं और रात 11:00 बजे तक उनकी दुकान चलती रहती है.
जॉगिंग करने आए लोग लेते हैं चुस्की
जनेश्वर मिश्र पार्क से सटे होने के कारण पार्क में सुबह जॉगिंग करने आए लोग दोस्तों की चाय की दुकान पर मिल रहे नींबू चाय से अपने दिन की शुरुआत करते हैं. यहां पर चाय पीने आए लोग बताते हैं कि वह दोस्तों की चाय के आदती हैं. इसके दो कारण हैं. पहला यहां के कर्मियों का व्यवहार और दूसरा यहां की ताजगी भरी चाय है.
चाय के साथ लोग करते हैं मैगी पसंद
दोस्तों की चाय दुकान पर आए कुर्मी विशाल बताते हैं कि वह अपना परिवार समझ कर लोगों से प्यार भरा व्यवहार करते हैं, जिससे लोग यहां खिंचे चले आते हैं. यहां दोस्तों की चाय पर चाय के अलावा मैगी, बंद-मक्खन, नींबू-चाय आदि मिलता है. विशाल बताते हैं कि चाय के अलावा यहां की मैगी भी लोग बहुत पसंद करते हैं.
Tags: Food, Food 18, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 13:37 IST