Health Tips: खतरनाक कैंसर और मिर्गी बीमारियों के लिए रामबाण है डीजल का पौधा, पेट की समस्या तो चुटकियों में हो जाती है दूर

admin

comscore_image

अमेठी: संसार में पाया जाने वाला हर एक वृक्ष किसी न किसी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यहां हर एक वृक्ष में कुछ न कुछ औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद कारगर होते हैं. इसी औषधीय गुण में जेट्रोफा का वृक्ष भी है, जिसे हम आम भाषा और बोलचाल में डीजल प्लांट कहते हैं. इसके एक नहीं बल्कि दर्जनों से अधिक फायदे हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में रामबाण औषधि की तरह काम करता है.

गंभीर बीमारियों की हो जाती है छुट्टी

जेट्रोफा का वृक्ष औषधियों के लिए काफी कारगर है. इस पौधे को रतनजोत भी कहा जाता है. यह औषधीय वृक्ष काफी कारगर होता है. जहां मिर्गी, कैंसर, खांसी, बुखार और जुखाम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके सेवन से बीमारियां खत्म हो जाएंगी. ऐसा विशेषज्ञों का मानना है. इसके कई औषधीय फायदे भी हैं, जो सेहत को एकदम फिट और दुरूस्त  रखते हैं.

बता दें कि आयुर्वेदिक विशेषज्ञ के अनुसार इस पौधे से कई बीमारियां दूर होती हैं. मिर्गी की समस्या खत्म होती है.  पाचन क्रिया सही होती है. इसके साथ ही सांस के मरीजों के लिए कैंसर के मरीजों के लिए यह पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके अलावा खांसी, जुखाम, बुखार और पेट की समस्या को भी यह चुटकियों में दूर हो जाती हैं.

डीजल बनाने का भी होता है कार्य

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज तिवारी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया की यह पौधा हरा भरा दिखने के साथ ही सेहत को भी हरा भरा रखने में सहायक होता है. इसके कई औषधीय फायदे हैं. आवश्यकता अनुसार इसका औषधि बनाने के साथ डीजल निर्माण में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Tags: Amethi news, Health, Health tips, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 06:04 IST

Source link