फर्रुखाबाद: प्रदेश में सर्वाधिक गन्ना उगाने वाले जिलों में शामिल फर्रुखाबाद के किसान अब गन्ना की फसल के द्वारा भी कर सकेंगे तगड़ी कमाई. जी हां यहां पर चीनी मिल की पेराई शुरू हो चुकी है. पेराई शुरू होने के कारण जिले के किसान अब यहां गन्ने की बिक्री कर रहे हैं. अब यहां पर कम समय में ही गन्ना किसानों का भुगतान भी किया जाएगा. इससे किसान अब यहां कम समय में ही गन्ने की पूरी बिक्री से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
सहकारी चीनी मिल के सत्र शुभारंभ में जिलाधिकारी, विधायक, एसडीएम, जीएम मिल और उपाध्यक्ष ने हवन और विश्वकर्मा पूजन के साथ इलेक्ट्रानिक तौल कांटों और गन्ना लदे वाहनों का पूजन किया. मिल में गन्ना लेकर आए पहली बुग्गी और पहले ट्रैक्टर का पूजन किया गया. पहले आए एक किसान और महिला किसान का स्वागत कर उन्हें उपहार दिया गया. डीएम के बटन दबाते ही मिल का सायरन बजा और प्लांट शुरू हो गया. प्लांट में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया.
सहकारी चीनी मिल का सत्र शुभारंभ पं. प्रमोद मिश्रा द्वारा हवन पूजन से हुआ. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसडीएम रविंद्र सिंह, मिल उपाध्यक्ष सावन कुमार उर्फ जय गंगवार, जीएम कुलदीप सिंह, सीओ जयसिंह परिहार, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, डीसीओ सुधीर गुप्ता सहित मिल के निदेशकों, अधिकारियों और कर्मचारियों आदि ने आहुतियां डालकर किसानों के हित में मिल के बेहतर संचालन और शुभ लाभ की कामना की.
पेराई मिल तक सही होगी सड़कजिलाधिकारी ने बताया कि इस चीनी मिल तक जाने वाले रास्ते को जल्दी सही कराया जाएगा क्योंकि इसके निर्माण के सारे कार्य हो चुके हैं. जल्दी कार्य प्रारंभ होगा जिस कारण किसानों को यहां आने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी और यहां पर लगातार किसान अपनी फसल को लेकर आ सकेंगे. इसको लेकर मार्ग दुरुस्त किया जा रहा है.
रात में किसानों के ठहरने की होगी सारी व्यवस्थाजिस प्रकार सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में किसान सुबह से लेकर देर रात तक अपने नंबर की प्रतीक्षा में यहां पर बने रहते हैं. ऐसे समय पर सर्दियों में किसानों को दिक्कत न हो इसलिए यहां इस बार ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों के लिए यहां पर ऐसी जगह तैयार की गई है जहां किसाम आराम कर सकते हैं. जब भी उनका नंबर आएगा तो वह गन्ना की तौल भी करा सकेंगे और सर्दी से बचाव भी हो सकेगा. इसके साथ ही मिल क्षेत्र में पेयजल के लिए हैंडपंप और शौचालय की समुचित होगी व्यवस्था.
जिलाधिकारी ने किया बैलों और ट्रैक्टर का पूजनइस कार्यक्रम में हवन की पूर्णाहुति के बाद विधायक डा. सुरभि पहुंचीं. उनके साथ ही डीएम ने दोनों गेटों का फीता काटकर और गन्ना लदी बैलगाड़ी और ट्रैक्टर-ट्राली का पूजन कर मिल परिसर में प्रवेश दिलाया. मिल में गन्ना लदी पहली बैल बुग्गी लाने वाले गांव सोतेपुर के किसान नाहर सिंह और पहली ट्रैक्टर ट्राली लाने वाली महिला किसान गांव बौरा बंगश नगर की मीना देवी को माला पहनाकर उपहार दिया गया.
Tags: Farrukhabad news, Local18FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 23:16 IST