WTC World Test Championship points table after West Indies win over Bangladesh | WTC: वेस्टइंडीज की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान

admin

WTC World Test Championship points table after West Indies win over Bangladesh | WTC: वेस्टइंडीज की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान



World Test Championship: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 201 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने एक लंबे इंतजार को समाप्त किया. उसने होमग्राउंड पर दो साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है. बांग्लादेश ने मैच के पांचवें दिन सात विकेट पर 109 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 132 रन पर आउट हो गई. इस हार के बाद बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है.
बांग्लादेश को मिला था 334 रन का टारगेट
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 450 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. बांग्लादेश ने इसके जवाब में अपनी पहली नौ विकेट पर 269 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 152 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 334 रन का लक्ष्य रखा था. इस जीत से वेस्टइंडीज ने दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से किंग्सटन जमैका में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: ​Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को 72 घंटे का अल्टीमेटम! आईसीसी लेगा बड़ा एक्शन, BCCI को होगा फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी पिछली जीत
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पांचवें दिन दोनों विकेट हासिल किए. उन्होंने हसन महमूद (00) को आउट करने के बाद जाकर अली (31) को पवेलियन भेजा. इसके बाद शोरिफुल इस्लाम उनके बाउंसर पर चोटिल हो गए और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. वेस्टइंडीज ने इससे पहले अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच जून 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही जीता था.
 
West Indies move off the bottom, while the race is tight for Final spots #WTC25 State of Play  https://t.co/g9QCZ8niWC pic.twitter.com/sbk2nUvaO5
— ICC (@ICC) November 27, 2024
 
ये भी पढ़ें: आईपीएल से क्यों दूर हुए बेन स्टोक्स? मेगा ऑक्शन के 2 दिन बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
फिसड्डी बना बांग्लादेश
बांग्लादेश इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर खिसक गया. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई. उसे एक स्थान का फायदा हुआ. अंक तालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा.




Source link