ICC Rankings: पर्थ टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. जिसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम के परखच्चे उड़ा दिए. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें बुमराह को इस प्रदर्शन का फायदा मिला है. बुमराह टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है जिन्होंन नंबर-1 पर कब्जा जमा रखा था. वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी बड़ा फायदा हुआ.
दूसरे नंबर पर आए जायसवाल
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप-5 में थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की पारी से उन्होंने टॉप-3 में जगह बना ली है. अब यशस्वी की टक्कर टेस्ट के महारथी जो रूट से है. जो रूट नंबर-1 पर हैं जबकि जायसवाल ने केन विलियम्सन और हैरी ब्रूक को पछाड़ नंबर-2 पर कब्जा जमाया है. पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में यदि जायसवाल बल्ले से गदर काटते हैं तो उन्हें नंबर-1 पर आने में देर नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें.. अनसोल्ड होने के बाद पृथ्वी शॉ का ‘बंटाधार’, अब सचिन का मूल मंत्र आएगा काम, पूर्व सेलेक्टर ने दिखाया आईना
कहां है विराट कोहली?
पर्थ टेस्ट में दिग्गज विराट कोहली के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली थी. टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर चले गए थे. अब उन्हें पर्थ टेस्ट में शतक का बड़ा फायदा मिला है, कोहली ने 9 पायदान की छलांग लगाई और 13वें स्थान पर आ चुके हैं. टीम इंडिया अगला मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेलेगी. अगर विराट कंसिस्टेंसी ऐसी ही रहती है तो जल्द ही उनका नाम टॉप-10 में नजर आएगा. बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिल रहा है.