Mohammed Shami: गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं करने के कारणों का खुलासा किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में गुजरात ने बेहतरीन डील हासिल की. उसने ऑक्शन से पहले अपने दिग्गज तेज गेंदबाज शमी को छोड़ दिया था. इस भारतीय फास्ट बॉलर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीजा. गुजरात के पास शमी के लिए राइट टू मैच करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने इस कार्ड का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया.
नेहरा ने किया बड़ा खुलासा
नेहरा ने खुलासा किया कि शमी उनकी रिटेंशन योजनाओं का हिस्सा थे, लेकिन टीम ने पहले ही कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. नेहरा ने बताया कि जब शमी के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल करने की बात आई, तो प्रबंधन को लगा कि शमी के लिए 10 करोड़ रुपये थोड़े ज्यादा हैं. इन्हीं कारणों से शमी को वापस गुजरात की टीम में नहीं लाया जा सका.
आशीष नेहरा ने क्या कहा?
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा ने कहा, “शमी ने गुजरात टाइटंस और भारत के लिए जो कुछ भी किया है, वह शानदार है. मेरा मतलब है कि वह हमारी रिटेंशन योजनाओं का भी हिस्सा थे. लेकिन फिर से आप देखिए कि रिटेंशन एक ऐसी ही चीज है. मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन – टीम के पास इतने सारे विकल्प हैं. फिर हमारे पास आरटीएम भी था कि शायद हम आरटीएम का उपयोग कर सकते हैं और उन्हें ले सकते हैं, लेकिन वह जिस तरह की कीमत पर गए, वह काफी था.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे नाथन स्मिथ, भारत के खिलाफ हीरो बना प्लेयर न्यूजीलैंड टीम से बाहर
शमी की जमकर तारीफ
नेहरा ने टाइटन्स के लिए पिछले दो सालों में शमी के योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने माना कि कुछ रणनीतियां उस तरह से काम नहीं कर सकतीं जैसा कोई चाहता है.उन्होंने कहा, “आपकी रणनीति कोई भी हो जब ओपन ऑक्शन की बात आती है, तो आपकी रणनीति हमेशा सफल नहीं होती. निश्चित रूप से मोहम्मद शमी ने जीटी के लिए तीन सालों के लिए जो कुछ भी किया है, वह हमेशा यादगार रहेगा.”
ये भी पढ़ें: WTC: वेस्टइंडीज की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान
शमी को SRH ने खरीदा
2022 की नीलामी शमी 6.25 करोड़ में बिके थे. इस बार उन्हें ज्यादा कीमत मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शमी के लिए बोली लगाना शुरू किया और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जल्द ही बोली लगानी शुरू कर दी. बोली लगाने की रफ्तार बहुत तेज थी और चेन्नई के बाहर होने से पहले यह 8.25 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत की रिकॉर्ड बोली लगाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज के लिए बोली लगाई. लखनऊ के बाहर होने से पहले बोली 9.75 करोड़ तक चली. गुजरात से आरटीएम प्रश्न पूछे जाने से पहले हैदराबाद ने 10 करोड़ की बोली लगाई. गुजरात ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया और सनराइजर्स ने शमी को खरीद लिया.