विशाल भटनागर/ मेरठ : वैवाहिक रिश्ते की नींव रखने से पहले देखा जाता है कि अक्सर लोग लड़के लड़कियों की कुंडली मिलाते हुए दिखाई देते हैं. ताकि शादी के बाद में किसी भी तरीके से कोई दिक्कत न हो. लेकिन मेरठ के डॉक्टर अनिल नौसरान पिछले कई वर्षों से लगातार साइकिल यात्रा कर लोगों को मेडिकल कुंडली के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं. जिससे कि वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के बाद पति-पत्नी के सामने कोई दिक्कत न आए. ऐसे में लोकल-18 ने डॉक्टर अनिल नौसरान से खास बातचीत की.
मेडिकल कुंडली है बेहद जरूरी
आईएमए मेरठ के पूर्व सचिव डॉ. अनिल नौसरान ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चों की शादी तय करने से पहले उनकी आपस में मेडिकल कुंडली जरुर मिलानी चाहिए. क्योंकि वर्तमान समय में जिस प्रकार खान-पान की शैली में बदलाव आया है. उससे विभिन्न प्रकार की नई बीमारियां भी उत्पन्न हुई हैं. ऐसे में वैवाहिक जीवन के दौरान इन सब परिस्थितियों से पति पत्नी को जूझना पड़ता है. अगर पहले ही मेडिकल कुंडली के माध्यम से हमें अपने शरीर की दिक्कतों का पता चल जाए. तो उससे कई बार ऐसी बीमारियां होती हैं, जिससे वैवाहिक जीवन के बाद जो परेशानियां होती हैं उससे हम काफी हद तक निजात पा सकते हैं.
यह बीमारी होती है घातक डॉ. नौसरान कहते हैं कि वर्तमान समय में डायबिटीज, बीपी एवं साइकोलॉजी जैसी परेशानियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अगर पहले से ही हमें इन बातों का पता होता है. जिस तरीके से वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के बाद महिला गर्भवती होती है. उसमें शुगर का भी घातक माना जाता है. इसका पहले से पता होगा तो निरंतर हम प्रेगनेंसी के दौरान भी विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार दवाइयों का उपयोग कर सकते हैं. इसी के साथ-साथ कई ऐसी गंभीर बीमारियां भी होती हैं, जो नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में सभी सतर्क रहें, स्वस्थ रहें. इसके लिए मेडिकल कुंडली बनवाएं.
इन राज्यों में कर चुके हैं साइकिल यात्राबताते चलें कि डॉक्टर नौसरान द्वारा नॉर्थ ईस्ट में उड़ीसा, तमिलनाडु व छत्तीसगढ़ को छोड़कर देशभर के हर प्रदेश में अभी तक साइकिल के माध्यम से यात्रा कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में भी वह साइकिलिंग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए मेडिकल कुंडली के प्रति सचेत कर रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:11 IST