IPL 2025 Why did Ben Stokes stay away from IPL Shocking revelation made 2 days after the mega auction | आईपीएल से क्यों दूर हुए बेन स्टोक्स? मेगा ऑक्शन के 2 दिन बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

admin

IPL 2025 Why did Ben Stokes stay away from IPL Shocking revelation made 2 days after the mega auction | आईपीएल से क्यों दूर हुए बेन स्टोक्स? मेगा ऑक्शन के 2 दिन बाद किया चौंकाने वाला खुलासा



IPL 2025 Ben Stokes: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह बताई है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. स्टोक्स इससे पहले आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट (RPS), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके हैं. वह 2017 में टूर्नामेंट के सबसे महंगे प्लेयर बने थे.
WTC Final पर नजर
स्टोक्स ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और इंग्लैंड के लिए जितना हो सके उतना क्रिकेट खेलना चाहते हैं. लगातार क्रिकेट खेलने से शरीर पर काफी दबाव पड़ता है और स्टोक्स अपने शरीर का ख्याल रखना चाहते हैं. स्टोक्स का मानना है कि अगर इंग्लैंड अच्छी क्रिकेट खेलती है तो वह खुद ब खुद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी.
इंग्लैंड के लिए ज्यादा खेलना चाहते हैं स्टोक्स
स्टोक्स नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सूची से बाहर थे और नए नियमों के तहत अगर वह मेगा नीलामी में किसी टीम द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद बाहर हो जाते, तो वह टूर्नामेंट के अगले दो सीजन में नहीं खेल पाते. हालांकि, बीसीसीआई ने इसमें जायज कारण बताने वाले खिलाड़ियों को छूट दी है. स्टोक्स ने कहा, ”अभी बहुत ज्यादा क्रिकेट है. इस तथ्य के पीछे कोई छिपाव नहीं है कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं. मैं स्पष्ट रूप से जितना संभव हो सके उतना खेलना चाहता हूं. अपने शरीर का ख्याल रखना और जितना संभव हो सके खुद का ख्याल रखना इसके लिए महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: ​चेन्नई-मुंबई की शान बरकरार, RCB और दिल्ली ने IPL ऑक्शन में चौंकाया, 10 टीमों की मजबूती और कमजोरी
बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
स्टोक्स ने कहा, ”खेलों को प्राथमिकता देने और जब मैं खेलता हूं- जाहिर है कि मैं इस साल साउथ अफ्रीका में हूं- तो यह इस बारे में है कि मेरे पास आगे क्या है और वह निर्णय लेना जो मुझे लगता है कि मेरे करियर को यथासंभव लंबा करने में सक्षम होने के लिए सही है.” स्टोक्स ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ”मैं जब तक संभव हो, इंग्लैंड की यह शर्ट पहनना चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में भारत के बाद अंग्रेजों ने मारी बाजी, किस देश के कितने खिलाड़ी बिके? देखें लिस्ट
जैकब बेथेल करेंगे डेब्यू
आगामी मैच के लिए इंग्लैंड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल को डेब्यू का मौका दिया है. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इंग्लैंड की टीम वर्तमान में चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर है.” स्टोक्स ने कहा, ”अगर आप इंग्लैंड में वह पिच देखते हैं, तो आप भगवान से प्रार्थना करेंगे कि आप टॉस जीतें और पहले गेंदबाजी करें. न्यूजीलैंड में यह अद्भुत है. आप विकेट को देख सकते हैं और यह बिल्कुल अलग दिखता है. हमें देखना होगा कि हम कल कैसे खेलते हैं, देखते हैं कि खेल आगे बढ़ने पर हमें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. अगर हमें किसी चीज के अनुकूल होने की जरूरत है तो हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे.”



Source link