Scientists have developed a pill that will make the body slim and trim without workout | न हिलने-डुलने की जरूरत, न जिम जाना का झंझट! वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी गोली जो शरीर को खुद-ब-खुद बना देगा स्लिम-ट्रिम

admin

Scientists have developed a pill that will make the body slim and trim without workout | न हिलने-डुलने की जरूरत, न जिम जाना का झंझट! वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी गोली जो शरीर को खुद-ब-खुद बना देगा स्लिम-ट्रिम



अगर आपको फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम जाने या पसीना बहाने से डर लगता है, तो अब खुश हो जाइए! डेनमार्क की आरहूस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी चमत्कारी गोली विकसित की है, जो बिना किसी शारीरिक मेहनत के शरीर को 10 किलोमीटर की दौड़ के बराबर फायदा पहुंचाएगी. इस गोली को ‘लैक’ (LaKe) नाम दिया गया है, जो शरीर में वही मेटाबॉलिक प्रभाव डालती है जो कठिन वर्कआउट और फास्टिंग के दौरान होता है.
शोधकर्ताओं के अनुसार, जब हम भूखे पेट भारी कसरत करते हैं, तो शरीर में दो मुख्य रसायन उत्पन्न होते हैं- लैक्टेट और बीटा-हाइड्रॉक्सीब्यूट्रेट (BHB). ये दोनों रसायन भूख को कम करने, दिल की बीमारी और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा घटाने, मेंटल हेल्थ सुधारने और डिप्रेशन को कम करने में मदद करते हैं. LaKe इन रसायनों को सिंथेटिक रूप में प्रदान करता है, जिससे बिना मेहनत किए शरीर को इन लाभों का अनुभव होता है.
टेस्ट और फायदेफिलहाल, इस गोली का टेस्ट चूहों पर किया गया है. नतीजों में पाया गया कि यह न केवल सुरक्षित है, बल्कि चूहों के दिल को भी मजबूत बनाती है और उनके शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालती है. इस गोली का कोई नुकसान अब तक सामने नहीं आया है.
कौन उठा सकता है इसका लाभ?यह गोली उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं हो सकते- जैसे बुजुर्ग, मसल्स से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त लोग या सर्जरी के बाद आराम कर रहे मरीज. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग हेल्दी हैं और शारीरिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें नियमित व्यायाम करना जारी रखना चाहिए.
भविष्य की संभावनाएंअगर इस गोली का ह्युमन ट्रायल सफल होता है, तो यह मोटापा, डायबिटीज, अल्जाइमर और पार्किंसन्स जैसी बीमारियों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है. हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि एक्सरसाइज से मिलने वाला नैचुरल ‘हैप्पी हाई’ आज भी किसी गोली से हासिल करना मुश्किल है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link