PCB is stuck protests at home and deadline of Champions Trophy looming on head Sri Lanka A To Leave Pakistan| आगे कुआं-पीछे खाई…फंस गया पाकिस्तान, घर में धरना-प्रदर्शन और सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी की डेडलाइन

admin

PCB is stuck protests at home and deadline of Champions Trophy looming on head Sri Lanka A To Leave Pakistan| आगे कुआं-पीछे खाई...फंस गया पाकिस्तान, घर में धरना-प्रदर्शन और सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी की डेडलाइन



Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए हाल के समय में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. मैदान पर उसकी टीम लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है. यहां तक कि पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, मैदान के बाद पीसीबी अलग-अलग मामलों को सुलझाने में लगातार नाकाम हो रहा है. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी सबसे बड़ा है. उसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी अगले साल फरवरी-मार्च करनी है, लेकिन अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. अब देश में हो रहे धरना-प्रदर्शन ने उसकी टेंशन को बढ़ा दिया है.
बीसीसीआई ने पीसीबी को फंसाया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. ऐसे में पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन कराने का ऑप्शन है. इसमें भारतीय टीम अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है. पिछले साल एशिया कप में भी ऐसा हुआ था. भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे.
29 नवंबर डेडलाइन
पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट को कराना नहीं चाहता है. आईसीसी ने इसके लिए यह भी कहा है कि वह उसे अतिरिक्त पैसे भी देगा, लेकिन पीसीबी नहीं मान रहा है. ऐसे में 29 नवंबर को आईसीसी की वर्चुअल मीटिंग में इसे लेकर फैसला हो जाएगा. उसी दिन आईसीसी शेड्यूल को भी तय किया जा सकता है. 
ये भी पढ़ें: PAK vs ZIM: 17 चौके.. 3 छक्के, बाबर नहीं.. अब पाकिस्तान टीम में आया नया रिकॉर्डधारी, ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका ने दिया पाकिस्तान को झटका
इसी बीच, श्रीलंका की ‘ए’ टीम इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है. स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे. पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था. पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे. 
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इस हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर मचेगा हंगामा.. ICC जारी करेगा शेड्यूल, देखें अपडेट
क्यों हो रहा धरना-प्रदर्शन?
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया. प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं. संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है. नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं.



Source link