saim ayub creats history in odi cricket 1 batsman who hits century in team total under 150 pak vs zim|PAK vs ZIM: 17 चौके.. 3 छक्के, बाबर नहीं.. अब पाकिस्तान टीम में आया नया रिकॉर्डधारी, ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

saim ayub creats history in odi cricket 1 batsman who hits century in team total under 150 pak vs zim|PAK vs ZIM: 17 चौके.. 3 छक्के, बाबर नहीं.. अब पाकिस्तान टीम में आया नया रिकॉर्डधारी, ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्तान टीम इन दिनों जिम्बॉब्वे में वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मैच में हार का दाग लगने के बाद बाबर आजम की भी चर्चा हुई क्योंकि उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. कभी रिकॉर्ड्स में बाबर के चर्चे हुआ करते थे लेकिन अब टीम में नया रिकॉर्डधारी देखने को मिला है. पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब ने वनडे क्रिकेट में अनोखा कारनामा किया. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी और वनडे में टी20 अंदाज वाली बैटिंग की. सैम अयूब ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 
पहले मैच में हारी थी पाकिस्तान टीम
पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम की जिम्बॉब्वे से हार के चर्चे दुनियाभर में हुए. जिम्बॉब्वे ने डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान क 80 रन से धूल चटा दी. लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम की लाज सैम अयूब ने बचाई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बॉब्वे की टीम फुस्स साबित हुई और पाकिस्तान को महज 146 रन का आसान टारगेट मिला. इस स्कोर के लिए पाकिस्तान के सैम अयूब ही काफी थे. 
पाकिस्तानी ओपनर ने लगाया शतक
पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. अबरार अहमद ने विकेटों का चौका लगाया जबकि ऑलराउंडर आगा सलमान ने 3 विकेट अपने नाम किए. जब बारी आई बल्लेबाजी की तो सैम अयूब ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और मेजबानों को विकेट के लिए तरसा दिया. अयूब ने 62 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे. दूसरे छोर पर उनका साथ अब्दुल्लाह शफीक ने दिया जिन्होंने नाबाद 32 रन बनाए. अयूब ने सेंचुरी ठोक एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कायम किया. 
ये भी पढ़ें… Champions Trophy 2025: इस हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी 202 पर फिर मेचगा हंगामा.. ICC जारी करेगा शेड्यूल, देखें अपडेट
सैम अयूब ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महज 146 रन के टारगेट में सैम अयूब ने 146 रन के लक्ष्य में 113 रन बनाए. यह पहली बार था जब किसी बल्लेबाज ने वनडे इंटरनेशनल में 150 से कम टीम के टोटल में शतक लगाया हो. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. 



Source link