Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर सभी आईसीसी के स्टैंड का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट दौरे के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार किया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची दिखी. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी जिद पर अड़ा हुआ है. अब मेगा इवेंट को लेकर एक और अपडेट देखने को मिला है, जिसके बाद एक बार फिर बड़े हंगामे की उम्मीद की जा सकती है. 1 दिसंबर से बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना पद संभालेंगे. उससे पहले एक चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर एक मीटिंग आयोजित की जा सकती है.
PCB और BCCI के बीच बढ़ा तनाव
मुंबई में आतंकी हमले के बाद से ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया है. दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने नजर आती हैं. इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की टक्कर के लिए फैंस रोमांचित हैं. लेकिन पाकिस्तान ने आईसीसी को धमकी भी दी कि अगर टीम इंडिया दौरा नहीं करती है तो वह भारत के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए मनाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: यशस्वी ने किसके लिए मनाया फ्लाइंग किस सेलीब्रेशन? खुद राज से उठाया पर्दा, बोले- मैंने सोचा चलो..
कब जारी होगा शेड्यूल?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने इसे लेकर पीटीआई को बताया, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर 29 नवंबर को एक मीटिंग आयोजित करेगा.’ देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस मीटिंग में शेड्यूल को लेकर क्या निष्कर्ष निकालता है.
पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी?
कुछ दिन पहले की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था यदि पाकिस्तान मेजबानी छोड़ने को तैयार होता है तो टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा. पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन की सलाह को ठुकरा दिया है. इस हफ्ते साफ हो जाएगा कि आखिर बोर्ड इसपर क्या फैसला लेता है.