IPL Auction Sam Curran:आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई तो कई को भारी घाटा झेलना पड़ा है. 24 नवंबर के ऑक्शन तक मिचेल स्टार्क के चर्चे थे, जिन्हें मेगा ऑक्शन में आधा दाम भी नहीं मिला. अब इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन के साथ भी यही हाल देखने को मिला है. सैम करन को लगभग 8 गुना घाटा झेलना पड़ा है.
टीमों ने नहीं दिया भाव
सैम करन को इस बार के मेगा ऑक्शन में टीमों ने भाव नहीं दिया. उन्हें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में शामिल किया था. लेकिन इस बार किसी भी टीम ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और बोली 2.50 करोड़ पर ही रुक गई. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2.50 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया.
2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे करन
सैम करन 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में उतरे थे. लेकिन सीएसके ने 50 लाख बढ़ाकर जो भाव लगाया उसके बराबर किसी भी टीम ने बोली लगाना उचित नहीं समझा. लखनऊ की टीम ने शुरुआत में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन इसके उनपर ज्यादा पैसा खर्च करने के मूड में नहीं नजर आई. तीसरी बोली में सैम करन सीएसके का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए करोड़ों में खींचातानी, RCB ने किया ऐसा खेला, हैरान रह गई MI और LSG
पिछले सीजन कैसा रहा प्रदर्शन?
आईपीएल 2024 में सैम करन से ठीक-ठाक प्रदर्शन देखने को मिला था. उन्होंने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी की. सैम करन ने 13 मैच में 270 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी अपने नाम किए थे. सैम करन अपनी टीम की तरफ से तीसरे टॉप विकेट टेकर साबित हुए थे. इसके बावजूद पंजाब ने उन्हें रिटेन करना सही नहीं समझा. अब देखना होगा कि सीएसके की जर्सी में करन कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं.