वाह! यूपी में बाल अपराधी कर रहे हैं कंपटीशन की तैयारी, फौज-पुलिस में भर्ती होकर करना चाहते हैं देश की सेवा

admin

वाह! यूपी में बाल अपराधी कर रहे हैं कंपटीशन की तैयारी, फौज-पुलिस में भर्ती होकर करना चाहते हैं देश की सेवा

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी में मुरादाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर और बाल अपराधियों के लिए एक जगह बनाई गई है. इन गृहों में बाल अपराधियों को रखा जाता है. साथ ही उन्हें भोजन, खेल मैदान और काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है. इन गृहों में रहने वाले बच्चों को ऐसा माहौल दिया जाता है कि वे खुद को अपराधी न समझें.

22 बच्चे कर रहे हैं कंपटीशन की तैयारी

यूपी के मुरादाबाद में भी राजकीय संप्रेषण गृह है. जहां पर काफी बच्चे रखे गए हैं. ये संप्रेषण गृह इन सभी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है. बच्चों को विभिन्न प्रकार की चीज सिखाई जा रही है. इसके साथ ही बच्चे भी खुद को क्राइम की दुनिया से दूर करने के लिए पढ़ाई-लिखाई पर भी ध्यान दे रहे हैं. जिसमें से करीब 22 बच्चे तो कंपटीशन तक की तैयारी में लगे हुए हैं. यह बच्चे काफी होनार हैं और आगे चलकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं.

संप्रेषण गृह के बच्चे हो रहे हैं शिक्षित

संप्रेषण गृह के अधीक्षक मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि उनके यहां 22 बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं. उन बच्चों को अंदर से एहसास हुआ कि हम भी यहां पर रहकर पढ़ लिखकर कुछ कर सकते हैं. तभी से उन्होंने कंपटीशन की तैयारी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे हमारे यहां पुलिस में जाना चाहते हैं. कुछ फौज में जाना चाहते हैं. जिसके लिए तैयारी कराई जा रही हैं.

फौज-पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं बच्चे

इसके साथ ही कंपटीशन की तैयारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी आते हैं. उनके डिपार्टमेंट के लोग भी आते हैं. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा की तरफ से शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं, जो इन बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये सभी बच्चे मुरादाबाद मंडल के हैं. उन्होंने कहा कि टेक्निकल बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बच्चे क्राइम की दुनिया को छोड़कर एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सके और आत्मनिर्भर बन सके.
Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 15:19 IST

Source link