Mega Auction में नहीं गली इस दिग्गज खिलाड़ी की दाल, IPL टीमों ने 5 करोड़ के लायक भी नहीं समझा

admin

Mega Auction में नहीं गली इस दिग्गज खिलाड़ी की दाल, IPL टीमों ने 5 करोड़ के लायक भी नहीं समझा



IPL 2025 Mega Auction: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने ज्यादा भाव नहीं दिया. आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार ग्लेन मैक्सवेल की दाल नहीं गली. IPL टीमों ने ग्लेन मैक्सवेल को 5 करोड़ के लायक भी नहीं समझा. ग्लेन मैक्सवेल को इस दौरान भारी नुकसान झेलना पड़ा है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल की बोली 4.2 करोड़ पर जाकर ही खत्म हो गई. पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 11 करोड़ रुपये की सैलरी लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल को इस बार मेगा ऑक्शन में निराशा हाथ लगी है.
मेगा ऑक्शन में नहीं गली इस दिग्गज खिलाड़ी की दाल
ग्लेन मैक्सवेल को IPL 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2025 की नीलामी में भारी कटौती का सामना करना पड़ा है. ग्लेन मैक्सवेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ IPL में अपना सफर शुरू किया था, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
IPL टीमों ने 5 करोड़ के लायक भी नहीं समझा
साल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल की आईपीएल सैलरी में भारी इजाफा हुआ था. साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में उन्हें 11 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था. IPL 2022, IPL 2023 और IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ग्लेन मैक्सवेल हर सीजन के 11 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में लेते रहे. IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन सबसे घटिया रहा था.
खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा
ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 120.93 की स्ट्राइक रेट और 5.78 की घटिया औसत के साथ सिर्फ 52 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल को अपने इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में ग्लेन मैक्सवेल को IPL टीमों ने 5 करोड़ के लायक भी नहीं समझा. आईपीएल में अभी तक ग्लेन मैक्सवेल ने 134 मैचों में 24.74 की औसत से 2771 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने इसके अलावा आईपीएल में 37 विकेट भी झटके हैं.



Source link