India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य देने के बाद भारत ने मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 12 रन करके पर्थ में जारी पहले टेस्ट में अपना पलड़ा भारी रखा. पर्थ टेस्ट में भारत जीत से 7 विकेट दूर है. महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ निगेटिव क्रिकेट प्लान अपनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की.
भारत के सामने बौने साबित हुए कंगारू
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के बाद भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 534 रन का असंभव लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज पूरी तरह से अप्रभावी रहे और कप्तान पैट कमिंस का भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए मार्नस लाबुशेन पर निर्भर रहने का फैसला आलोचनाओं के घेरे में आ गया.
गिलक्रिस्ट ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई टीम की क्लास
गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दोनों ने ही लाबुशेन की नकारात्मक रणनीति पर चिंता व्यक्त की. गिलक्रिस्ट ने सवाल करते हुए, ‘क्या आपने कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की इतनी निराश टीम को ऐसी रणनीति अपनाते देखा है? नियमों की किताब के अनुसार नकारात्मक रणनीति क्या होती है?’
माइकल वॉन ने जख्मों पर छिड़का नमक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा ऐसा दृष्टिकोण कभी नहीं देखा. माइकल वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस तरह कभी नहीं देखा है.’ खेल प्रेमियों ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी रणनीति पर सोशल मीडिया में निराशा व्यक्त की.
भारत जीत से 7 विकेट दूर
जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ही ओवर में नाथन मैकस्वीनी (00) को LBW किया जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान पैट कमिंस (02) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया. जसप्रीत बुमराह ने स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (03) को LBW किया जो तीसरे दिन की आखिरी गेंद साबित हुई. दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 522 रन जबकि भारत को सिर्फ सात विकेट की दरकार है.