लखनऊ. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वोटिंग पर्सेंट पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के बूथ पर 90 फीसदी वोट पड़ा जबकि सपा के बूथ पर 10 से 15 फीसदी वोट पड़े है. ऐसा लग रहा है कि पुलिस लोगों को गोद में लेकर आ रही थी. ऐसा कैसे हो गया कि बीजेपी के बूथ पर 90 फीसदी वोट पड़ गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमने सीट दिया था, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.
रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि जर्मनी ने EVM को गैर संवैधानिक करार दिया है. चुनाव पर बहस न हो इसलिए संभल में जानबूझकर कर तनाव बढ़ाया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कथित धांधली के विरोध में मुरादाबाद से लखनऊ जा रहे सपा के करीब 35 कार्यकर्ताओं को सीतापुर जिले की खैराबाद पुलिस ने शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया. इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वे मामले पर संज्ञान लेकर यह सुनिश्चित करें कि जो लोग अपने मताधिकार के लिए आवाज उठाना चाहते हैं, सरकार उनके साथ कोई अन्याय न कर सके.
ये भी पढ़ें: अफ्रीका से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन, उत्तर प्रदेश के इस खूबसूरत शहर में हुई अनोखी शादी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, ‘कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिए, वे सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उन्हें सीतापुर में पुलिस ने रोका.’ सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने आरोप लगाया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों के पास पहचान पत्र और दस्तावेज थे, लेकिन प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 17:34 IST