इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगा पेट्रोल बाइक वाला मजा, मिलता है ये धांसू फीचर

admin

comscore_image

आजमगढ़: इलेक्ट्रिक वाहनों की क्वालिटी और रेंज में जैसे-जैसे सुधार हो रहा है और इनकी कीमत कम हो रही है उससे धीरे-धीरे इनकी डिमांड बढ़ रही है. सरकार भी प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं. सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देती हैं. ऐसे में कंपनियां भी एक से बढ़कर एक लुक, डिजाइन और फीचर वाली कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च करने में लगी हैं. इलेक्ट्रिक वाहन बिना आवाज किए साइलेंट तरीके से चलते हैं और उनकी यह खासियत कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है. उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों में पेट्रोल और डीजल इंजन वाला थ्रिल और फील नहीं मिलता है. ऐसे लोगों के लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पेट्रोल बाइक का मजा मिलेगा.

आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहन साउंड फ्री होते हैं और शांत तरीके से चलते हैं. तेज स्पीड में होने पर भी उनसे कोई शोर नहीं निकलता. अब लंबे समय से पेट्रोल इंजन वाली बाइक चला रहे लोगों को इंजन के उस फर्राटेदार आवाज की आदत लग चुकी है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों में उन्हें ये कमी खलती है. इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली एक कंपनी ने अब इसका भी तोड़ निकाला है. वह अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में एआई वॉयस की सुविधा देती है. ऐसे में इस बाइक को सड़कों पर दौड़ाते वक्त पेट्रोल बाइक चलाने का एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें बाइक से जुड़े कई तरह के साउंड दिए गए हैं जिन्हें आप चलाते वक्त अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

रिवॉल्ट नाम से आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में कस्टमर को विशेष सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है. इसमें बाइक के लॉक मॉड में होने पर छेड़ छाड़ करने से तुरंत सिक्योरिटी अलार्म बजने लगता है. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी विकल्प है जिससे यूजर्स अपने फोन से बाइक को कंट्रोल कर सकते हैं.

कीमतइस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की बात करें तो यह मार्केट में ₹1 लाख 56 हजार में उपलब्ध है. यह इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में मौजूद है. टैक्स फ्री होने और सब्सिडी के कारण इस बाइक को ग्राहक आसानी से अपने बजट के अंदर खरीद सकेंगे.

आजमगढ़ के रिवॉल्ट के शोरूम के सेल्समैन से मिली जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी पर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से लगभग 10 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. यह बाइक भी सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाने वाली टैक्स छूट में आती है. ऐसे में सब्सिडी आदि मिलने के बाद मार्केट में इसकी कीमत लगभग 1 लाख 56 हजार रुपए है.

एक बार चार्ज करने पर 140 km तक का सफररिवॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक में नए और आधुनिक फीचर शामिल हैं जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक बड़े स्क्रीन के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी मिलती है जो इस बाइक को इस सेगमेंट में सबसे खास बनाती है. एक बार चार्ज करने पर यह बाइक लगभग 120 से 140 किलोमीटर की रेंज देती है. इस बाइक को घर के सामान्य सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी शामिल किया गया है जिससे आप जल्दी से इसे चार्ज कर सकेंगे.
Tags: Azamgarh news, Local18FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 14:57 IST

Source link