Virat Kohli Six Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने जबरदस्त बैटिंग की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. यशस्वी ने 161 और राहुल ने 77 रन की पारी खेली. उनके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. वह रविवार (24 नवंबर) को जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक अजीब हादसा हो गया. उनके शॉट से एक सिक्टोरिटी गार्ड घायल हो गया. इसके बाद तो मैदान पर अफरातफरी मच गई.
कोहली के छक्के से चोटिल हुआ गार्ड
कोहली ने 101वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का लगाया. मिचेल स्टार्क की गेंद को उन्होंने ऑफ साइड में मारा. गेंद बाउंड्री के बाहर गिरी. वहां कुर्सी पर एक सिक्योरिटी गार्ड बैठा था. बॉल से लग गई. वह दर्द से परेशान हो गया. उसे देखकर विराट भी चिंतित हो गए. बाउंड्री पर खड़े नाथन लियोन ने उससे हाल-चाल पूछा. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो मेडिकल किट लेकर दौड़कर वहां पहुंचे और उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को चेक किया. अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2024
मैच में अब तक क्या हुआ?
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई. इसके बाद उसने धारधार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रन पर समेट दिया. इससे टीम इंडिया को 46 रन की बढ़त मिल गई. भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन चायकाल तक 5 विकेट पर 359 रन बना लिए. उसकी कुल बढ़त अब 405 रन की हो गई है. विराट कोहली 40 और वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन लाइव अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यशस्वी का धमाकेदार शतक
यशस्वी ने मैच के तीसरे दिन रविवार (24 नवंबर) को धमाकेदार शतक लगाया. वह 161 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने 77 रन की यादगार पारी खेली. दोनों के सामने पैट कमिंस और उनके साथी बेबस नजर आए. यशस्वी ने ऐतिहासिक पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस दौरान राहुल ने उनका बखूबी साथ दिया.
ये भी पढ़ें: पर्थ में यशस्वी का प्रहार…सचिन-गावस्कर और कोहली के क्लब में शामिल, केएल राहुल के साथ रचा इतिहास
यशस्वी और राहुल की ऐतिहासिक साझेदारी
2014-15 के बाद पहली बार किसी भारतीय ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेली है. पिछली बार ऐसा केएल राहुल ने किया था. उन्होंने सिडनी में 110 रन बनाए थे.यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गावस्कर और श्रीकांत ने 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की थी.