Jama Masjid Survey Live: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल, आगजनी-पथराव रोकने पुलिस का लाठीचार्ज

admin

Jama Masjid Survey Live: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल, आगजनी-पथराव रोकने पुलिस का लाठीचार्ज

Jama Masjid Survey Live:  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद में पुलिस के जवानों पर पथराव और आगजनी की जा रही है. लोग यहां कोर्ट के आदेश के बावजूद होने वाले सर्वे का विरोध कर रहे हैं. पुलिस हालात काबू करने के लिए सख्ती बरत रही है. लेकिन अराजक तत्व लगातार पथराव और आगजनी कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इससे हंगामा मच गया. जबकि सर्वे से पहले भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन सुबह इकट्ठी हुई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इनाके में तनाव की स्थिति कायम है. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट में केस जारी है. जिसमें हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह हरिहर मंदिर है. जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई. मामले की सुनवाई में कोर्ट के आदेश के बाद रविवार सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे हो रहा था. कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे को लेकर हंगामा शुरू हो गया.
अधिक पढ़ें …

Source link