Explained all you need to know about IPL 2025 Mega Auction Remaining Purse slots RTM and Live Streaming | Explained: कैसे होगा RTM का इस्तेमाल? किसके पास अकूत पैसा? 12 पॉइंट्स में जानें IPL मेगा ऑक्शन के नियम

admin

Explained all you need to know about IPL 2025 Mega Auction Remaining Purse slots RTM and Live Streaming | Explained: कैसे होगा RTM का इस्तेमाल? किसके पास अकूत पैसा? 12 पॉइंट्स में जानें IPL मेगा ऑक्शन के नियम



IPL 2025 Mega Auction All You Need to Know: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का समय आ गया है. आज से दो दिनों तक इस मेगा इवेंट का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. आईपीएल मैचों की तरह मेगा ऑक्शन का भी रोमांच चरम पर होता है. फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं. वह अपनी पसंदीदा टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहते हैं. मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हुई थी. इसमें महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों को रिटेन किया गया था. आईपीएल ऑक्शन से पहले ये 10 पॉइंट्स में हम आपको इसके नियम के बारे में यहां बता रहे हैं…
1. आईपीएल मेगा ऑक्शन का समय क्या है?आईपीएल मेगा ऑक्शन स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. भारत में इसके शुरू होने का समय दोपहर 3.30 बजे है. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन का खेल खत्म होने के कुछ समय बाद होगा. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे तक यह चलेगा.
2. मेगा ऑक्शन हर तीन साल में होता है, इस बार क्या खास है?श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल इस पर ऑक्शन में खास होंगे. तीन कप्तान, सभी भारतीय, और एक के नाम आईपीएल 2024 का खिताब है. तीनों के नाम दो मार्की सेट में हैं. ऐसे में नीलामी की शुरुआत में ही टीमों के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है.
3. कितने मार्की लिस्ट हैं और उनमें कितने खिलाड़ी शामिल हैं?दो मार्की लिस्ट हैं. इनमें दुनिया भर के टॉप 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. दोनों मार्की लिस्ट में 6-6 खिलाड़ी हैं. मार्की लिस्ट 1 में पंत, अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क शामिल हैं. मार्की लिस्ट 2 में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन की हर जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
4. ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए? कितने पर बोली लगेगी?आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. 10 टीमों के पास कुल खाली स्लॉट 204 हैं. इनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
5. कितने बेस प्राइस हैं और उनमें कितने प्लेयर हैं?हमेशा की तरह 2 करोड़ रुपये सबसे बड़ा बेस प्राइस है. इनमें कुल 81 खिलाड़ी शामिल हैं.  सबसे छोटे बेस प्राइस 20 लाख को बढ़ाकर इस बार 30 लाख रुपये कर दिया गया है.  मार्की लिस्ट के खिलाड़ियों में डेविड मिलर को छोड़कर सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है.  दक्षिण अफ़्रीका ने उनकी कीमत 1.5 करोड़ रखी है.
किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी2 करोड़ रुपये- 82 खिलाड़ी1.5 करोड़- 27 खिलाड़ी1.25 करोड़-  18 खिलाड़ी1 करोड़- 23 खिलाड़ी75 लाख- 92 खिलाड़ी50 लाख- 8 खिलाड़ी40 लाख- 5 खिलाड़ी30 लाख- 320 खिलाड़ी
 

— IndianPremierLeague (@IPL) November 23, 2024
 
6. नीलामी का क्रम क्या होगा?नीलामी की शुरुआत ऊपर बताए गए दो मार्की सेट से होगी. उसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों का पहला सेट आएगा, जिन्हें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, विकेटकीपर, स्पिनर और ऑलराउंडर में बांटा गया है. इसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों के एक और दौर के लिए जाने से पहले इसी तरह बांटे गए अनकैप्ड खिलाड़ी आएंगे. एक बार ऐसा हो जाने के बाद एक्सलेरेटेड ऑक्शन की शुरुआत होगी.
7. एक्सलेरेटेड ऑक्शन क्या है?शॉर्टलिस्ट किए गए सभी 577 खिलाड़ी पर बोली नहीं लगेगी. एक्सलेरेटेड ऑक्शन की प्रक्रिया 117वें खिलाड़ी से शुरू होगी. बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को बताया है कि पहले एक्सलेरेटेड ऑक्शन में 117 से 577 तक के खिलाड़ी शामिल होंगे. पहले दिन ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजियों को कुछ खिलाड़ियों को चयन करने के लिए कहा जाएगा. उनके ऊपर अगले दिन बोली लगेगी. इसके अलावा पहले दिन नहीं बिकने वाले कुछ खिलाड़ियों पर दूसरे दिन के अंत में फिर से बोली लग सकती है.
7. प्रत्येक टीम के लिए नीलामी के लिए कितने पैसे?पंजाब किंग्स नीलामी में सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं.पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 83 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपयेगुजरात टाइटंस – 69 करोड़ रुपयेलखनऊ सुपर जायंट्स – 69 करोड़ रुपयेचेन्नई सुपर किंग्स – 55 करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपयेकोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपयेसनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपयेराजस्थान रॉयल्स – 41 करोड़ रुपये.
8. किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली?पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 23 स्लॉट खाली हैं. आरसीबी के पास 22 खिलाड़ियों के लिए जगह है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के पास सबसे कम 19-19 स्लॉट हैं.
CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
 

— IndianPremierLeague (@IPL) November 23, 2024
 
9. इस बार आरटीएम (RTM) कार्ड का होगा इस्तेमाल, यह क्या है?
दरअसल, RTM की फुल फॉर्म है राइट टू मैच (Right to Match). राइट टू मैच नियम पहली बार 2017 में लागू किया गया था, लेकिन इसे 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था. अब इसे फिर से लागू किया गया है. यह नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जो पिछले सीजन में उस टीम का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction Purse: 10 टीमें…641 करोड़, आईपीएल ऑक्शन में झमाझम बरसेंगे पैसे, किस टीम का कितना बजट?
10. कैसे होता है RTM का इस्तेमाल?
रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में आता है, तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती हैं? यानी पिछले सीजन में किसी टीम का खिलाड़ी अब ऑक्शन में बिक रहा है, तो उस टीम को “आरटीएम कार्ड” मिलता है. इसका मतलब है कि वो खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. ऐसे में पुरानी टीम अगर इसका इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी. वहीं, अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.
टीमों के पास बाकी आरटीएम
चेन्नई सुपर किंग्स – एक (कैप्ड/अनकैप्ड)मुंबई इंडियंस – एक (अनकैप्ड)कोलकाता नाइट राइडर्स – शून्यराजस्थान रॉयल्स – शून्यसनराइजर्स हैदराबाद – एक (अनकैप्ड)गुजरात टाइटंस – एक (कैप्ड)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)दिल्ली कैपिटल्स – दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)पंजाब किंग्स – चार (कैप्ड)लखनऊ सुपर जायंट्स – एक (कैप्ड).
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: पंत, अय्यर, राहुल और ईशान… आज बनेगा महारिकॉर्ड, सऊदी अरब में होगी पैसों की बारिश
11. कौन से टीवी चैनल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण?
आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
12. आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल मेगा ऑक्शन को जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव देख सकते हैं.



Source link