IPL मेगा ऑक्शन से चंद घंटों पहले हार्दिक पांड्या ने मचाई तबाही, मोहम्मद शमी का फ्लॉप शो

admin

IPL मेगा ऑक्शन से चंद घंटों पहले हार्दिक पांड्या ने मचाई तबाही, मोहम्मद शमी का फ्लॉप शो



TATA IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की दो दिवसीय मेगा नीलामी शुरू होगी. आईपीएल मेगा ऑक्शन से चंद घंटों पहले हार्दिक पांड्या ने बल्ले से भयंकर तबाही मचाई है. हार्दिक पांड्या को इस साल मुंबई इंडियंस ने बतौर कप्तान 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं, मोहम्मद शमी की बात करें तो आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. मोहम्मद शमी की आज आईपीएल मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी.
मेगा ऑक्शन से चंद घंटों पहले पांड्या ने मचाई तबाही
हार्दिक पांड्या की 35 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी से बड़ौदा ने गुजरात को पांच विकेट से हराया. हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने इससे पहले चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी चटकाया था. गुजरात ने अक्षर पटेल की 33 गेंद में नाबाद 43 रन के दम पर पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे. वह हालांकि गेंद से कमाल करने में विफल रहे. रवि बिश्नोई ने गुजरात के लिए दो विकेट लिए.
मोहम्मद शमी का फ्लॉप शो
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद सफेद गेंद के फॉर्मेट में वापसी खराब रही, लेकिन बंगाल ने शाहबाज अहमद की शतकीय पारी के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मैच में पंजाब पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह के ऑलराउंड प्रयास के बावजूद पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
मोहम्मद शमी ने किया औसत प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 179 रन पर आउट हो गई. पंजाब के लिए भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (आठ गेंदों पर 18 रन) प्रभावी योगदान नहीं दे सके, लेकिन प्रभसिमरन सिंह (19 गेंद में 35 रन), अनमोलप्रीत सिंह (21 गेंद में 39 रन) और अर्शदीप (11 गेंद में नाबाद 23 रन) ने अच्छा योगदान दिया. बंगाल के लिए करण लाल ने तीन विकेट लिए. बंगाल ने शाहबाज की 49 गेंदों में 100 रन की पारी से एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए.



Source link