अधिक पढ़ेंमुरादाबाद : कुंदरकी में भाजपा 31 साल बाद इतिहास रचने के करीब है. रामवीर सिंह 25वें राउंड के बाद भारी बढ़त बनाए हुए हैं.भाजपा के रामवीर ठाकुर को जहां 144637 वोट मिले हैं. वहीं सपा के हाजी रिजवान को 17560 वोट मिले हैं. अब तक बीजेपी उम्मीदवार रामवीर को कुल मतों का करीब 86 प्रतिशत वोट मिला है. तुर्कों के गढ़ में सपा के बड़ी हार की तरफ जाती हुई दिख रहा है. इस सीट पर 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. लेकिन, रामपुर और स्वार विधानसभा उपचुनाव ने जिस प्रकार से सपा की परेशानी बढ़ाई, उसी प्रकार की स्थिति कुंदरकी में बनती दिख रही है.हालांकि सपा ने हार से पहले ही ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ दिया है. सपा सांसद रुचिवीरा ने कहा कि “ये लोकतंत्र की हत्या है. जब नागरिक वोट ही नहीं डाल सकते तो फिर चुनाव कैसा? गौरतलब है कि बीजेपी इस सीट को 1993 के बाद कभी जीत नहीं सकी है.बीते 12 सालों में यानी 2012 से 2022 तक इस सीट पर सपा का कब्जा है. कुंदरकी उपचुनाव के रुझान के लिए हमारे साथ बने रहे. हम आपको लगातार ताजा अपडेट देते रहेंगे.