IPL Mega Auction 2025: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन से एक दिन पहले धमाका मचा दिया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए सिर्फ 57 गेंदों पर नाबाद 130 रन ठोक दिए. उन्होंने गोवा के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 10 छक्के लगाए. उनके शतक की बदौलत मुंबई की टीम ने गोवा के खिलाफ हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 250 रन बनाए.
आईपीएल में लगेगी बड़ी बोली
अय्यर ने आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की कप्तानी की थी. उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था. इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अब वह किसी नई टीम के लिए आईपीएल में खेलेंगे. अय्यर के ऊपर कई टीमों की नजर है और 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में उन्हें बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद है. इस शतक से उनकी कीमत में इजाफा जरूर होगा. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है और वह मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनका नाम ऑक्शन में जल्द आ जाएगा.
THE HUNDRED MOMENT OF SHREYAS IYER IN SYED MUSHTAQ ALI.
– Iyer storm is coming in Auction. pic.twitter.com/oEv0yReV4i
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
दिल्ली कैपिटल्स में हो सकती है वापसी
अय्यर एक बहुत ही प्रतिभाशाली मध्यक्रम बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनाने में सक्षम हैं. इसके अलावा उन्होंने दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में कप्तान के रूप में अपना बड़ा नाम बनाया है. आईपीएल 2022 और 2024 में केकेआर के लिए खेलने से पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य रह चुके हैं. वह 2015 में दिल्ली की टीम से जुड़े थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2018 से 2020 के मध्य सीजन तक अपना कप्तान बनाए रखा. उनके नेतृत्व में दिल्ली की टीम 2020 सीजन में आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही. हालांकि, फाइनल में टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: स्टार्क का गिरा विकेट…खुद को नहीं रोक पाईं अनुष्का और संजना, करोड़ों का रिएक्शन हुआ वायरल!
दिल्ली और पंजाब में हो सकती है भिड़ंत
आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा अय्यर के लिए बड़ी बोली लगाने की उम्मीद है. इसके अलावा पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) जैसी टीमों द्वारा दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बड़ी रकम खर्च करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अय्यर पहले रिकी पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं. पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं. इस टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपये हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पर इमरजेंसी…BCCI के सामने झुकने को तैयार PCB! आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम
अय्यर पर आरसीबी की नजर
आरसीबी भी फाफ डुप्लेसिस से अलग होने के बाद एक नए कप्तान की तलाश में है. डुप्लेसिस ने 2022 से 2024 तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था. उनके हटने के बाद अय्यर टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. मुंबई और गोवा के मैच में अय्यर के अलावा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी भी एक्शन में थे, लेकिन वे बड़े रन बनाने में नाकाम रहे.
Source link