Anushka Sharma and Sanjana Ganesan reaction viral India vs Australia 1st Test Match in Perth | स्टार्क का गिरा विकेट…खुद को नहीं रोक पाईं अनुष्का और संजना, करोड़ों का रिएक्शन हुआ वायरल!

admin

Anushka Sharma and Sanjana Ganesan reaction viral India vs Australia 1st Test Match in Perth | स्टार्क का गिरा विकेट...खुद को नहीं रोक पाईं अनुष्का और संजना, करोड़ों का रिएक्शन हुआ वायरल!



Anushka Sharma Sanjana Ganesan: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में अब तक ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है. पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और कंगारू टीम को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह की टीम को 46 रन की बढ़त मिल गई. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2000 के बाद से घरेलू मैदान पर तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया. 
स्टार्क और हेजलवुड ने किया परेशान
इस मैच के दौरान भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन भी स्टेडियम में मौजूद थीं.ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार (23 नवंबर) को अपने पहले दिन के स्कोर 67/7 से आगे खेलने उतरी. भारतीय टीम की नजर उसकी पारी को जल्द समाप्त करने पर थी. टीम इंडिया ने फटाफट दो और विकेट ले लिए. लेकिन यहां से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने मोर्चा संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी विकेट के लिए 110 गेंदों पर 25 रन की अहम साझेदारी की. इससे भारतीय टीम काफी परेशान हो गई.
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में लगातार 3 शतक जड़कर रच दिया इतिहास 
अनुष्का और संजना का रिएक्शन वायरल
हर्षित राणा ने स्टार्क को आउट करके टीम इंडिया को 10वीं सफलता दिलाई. इसके बाद फैंस खुशी से झूमने लगे. अनुष्का और संजना भी इससे खुद को अलग नहीं रख पाईं. दोनों काफी खुश नजर आईं. अनुष्का और संजना का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
 
Literally all of us after that Starc wicket 
pic.twitter.com/ysJQOZOIId
— Pallavi Anand (@PallaviSAnand) November 23, 2024
 
Anushka Sharma Reaction, After Australia’s last wicket fell. Ahh!!! Finally…#INDvAUS #ViratKohli #BGT2025#RishabhPant pic.twitter.com/k1O3NAxdQh
— Sports In Veins (@sportsinveins) November 23, 2024
ये भी पढ़ें: पर्थ में महाटक्कर…हर्षित राणा ने बाउंसर से मिचेल स्टार्क को डराया, ‘बुलेट बॉल’ पर हो जाता कांड
मैच में अब तक क्या हुआ?
डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी के साहसिक 41 रन और ऋषभ पंत के 37 रन की बदौलत भारत 49.4 ओवर में 150 रन तक पहुंच गया. जोश हेजलवुड (29 रन पर 4 विकेट), मिचेल स्टार्क (11 ओवर में 14 रन पर 2 विकेट), पैट कमिंस (15.4 ओवर में 67 रन पर 2 विकेट) और मिचेल मार्श (5 ओवर में 12 रन पर 2 विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तूफानी बॉलिंग की. इसके बाद भारतीय बॉलर्स ने ठीक ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के सामने किया. बुमराह, हर्षित और सिराज ने मिलकर कंगारू टीम को 104 रन पर समेट दिया. उसके लिए स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए. टीम इंडिया को 46 रन की लीड मिली.




Source link