उत्तर प्रदेश के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान हो चुका है. इस सीट पर 43.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस सीट वोटिंग परसेंटेज कम होने भाजपा-सपा दोनों के मुसीबत है. इस सीट पर बीजेपी ने बसपा से पूर्व में विधायक रहे दीपक पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं बसपा से तीन बार पूर्व में विधायक रहे मुस्तफा सिद्दीकी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बसपा से जितेंद्र सिंह मैदान में हैं. 2022 की विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवीण पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुस्तफा सिद्दीकी को लगभग 2723 मतों से हराकर चुनाव जीता था. इस चुनाव में मुस्तफा सिद्दीकी का समीकरण बिगाड़ने के लिए बसपा ने राम तोलन यादव को उतारकर लगभग 10000 यादव वोटो में सेंधमारी की थी. लेकिन 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवीण पटेल को फूलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया, जिससे फूलपुर विधानसभा सीट खाली हो गई है और इस पर उपचुनाव हुआ. सटीक चुनावी नतीजों के लिए जल्दबाजी न करें. बने रहें न्यूज-18 हिंदी (न्यूज18 इंडिया) के साथ. यहां आपको मिलेंगे सबसे तेज और सटीक चुनावी नतीजे.
अधिक पढ़ें …