कटेहरी चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: कटेहरी सीट से लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके नतीजे प्रत्याशियों और उनकी पार्टियों का भविष्य तय करेंगे. ताजा अपडेट के लिए लोकल 18 के साथ बने रहें.अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. कटेहरी विधानसभा में लगभग 56 फ़ीसदी मतदान भी हुआ. यहां से सपा से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा उम्मीदवार थीं तो भाजपा से धर्मराज निषाद चुनावी मैदान में थे. अब आज इस सीट के नतीजे थोड़ी ही देर में आ जाएंगे. वोटों की गिनती शुरू है. तो अगर आप सटीक चुनावी नतीजे जानना चाहते हैं तो इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. न्यूज18 हिंदी (न्यूज18 इंडिया) आपको सबसे सटीक नतीजे देगा.
अधिक पढ़ें …लाइव अपडेटNovember 23, 2024, 07:26 (IST)Katehari Chunav Result 2024: कटेहरी उप चुनाव में ये था मुद्दाKatehari Chunav Result 2024: इस बार यहां परिवारवाद का मुद्दा चुनाव में जोर पकड़ रहा था. भाजपा और सपा के बड़े नेताओं ने इसे प्रतिष्ठा से जोड़ लिया था. लगातार नेता यहां पर कैंप कर रहे थे. इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर लालजी वर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल के अवधेश कुमार को हराया था.
November 23, 2024, 07:23 (IST)Katehari Chunav Result 2024: लालजी वर्मा के सांसद बनने से खाली हुई थी सीटलालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उनको अम्बेडकरनगर से टिकट दे दिया और उन्होंने जीत दर्ज की थी. कटेहरी सीट खाली होने से यहां उपचुनाव हुए. उपचुनाव में सपा ने लालजी वर्मा की ही पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया था.
November 23, 2024, 07:19 (IST)Katehari Chunav Result 2024: कटेहरी में सपा और भाजपा के बीच टक्करकटहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव था जहां भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर भी देखने को मिल रही है कटेहरी विधानसभा में लगभग 56 फ़ीसदी मतदान भी हुआ है जहां सपा से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा उम्मीदवार थी तो वहीं भाजपा से धर्मराज निषाद चुनावी मैदान में थे .
November 23, 2024, 06:57 (IST)किस पार्टी से कौन था उम्मीदवारकटेहरी सीट से भाजपा ने धर्मराज निषाद तो समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा ने अमित वर्मा और सीपीआई ने नीलम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आज कुछ ही देर में इन सभी के किस्मत का ताला खुलेगा और तय हो जाएगा कि जनता ने जन प्रतिनिधि के लिए किस पर भरोसा जताया है.