IPS Story, New DGP Of MP: हम बताने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के एक आईपीएस अफसर की कहानी, जो प्रदेश के डीजीपी पद के प्रमुख दावेदार हैं. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द उनके नाम का ऐलान इस पद के लिए होना है. इस आईपीएस अफसर का नाम है कैलाश मकवाना (IPS Kailash Makwana). कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी. अब जब मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है, तब उनकी जगह कौन लेगा, इसकी चर्चा जोरों पर है. इसी बीच इस पद के लिए कैलाश मकवाना का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके अलावा भी दो नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं. उसमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा का नाम शामिल है.
काफी पढ़े-लिखे हैं मकवानामूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले कैलाश मकवाना काफी पढ़े-लिखे हैं. ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कैलाश मकवाना ने बीई किया है. इसके अलावा एमटेक की भी पढ़ाई की है. कैलाश मकवाना के एक्स प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को आईआईटी से एमटेक बताया है.
किस पद पर हैं मकवानाकैलाश मकवाना की गिनती तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है. उन्हें वर्ष 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज कराया था. इसी बीच महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें यहां से ट्रांसफर कर दिया गया और मकवाना को मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में चेयरमैन बना दिया गया. तब से वह इसी पद पर तैनात हैं.
साढ़े तीन साल में सात बार ट्रांसफरकैलाश मकवाना ने एक दौर यह भी देखा, जिस दौरान उनके खूब तबादले हुए. साढ़े तीन साल में उनके सात बार ट्रांसफर हुए. जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी, तो महज एक साल में उनका तीन बार ट्रांसफर किया गया.
IAS Story: थप्पड़ कांड वाले जिले की महिला DM के आईएएस पति कौन? क्यों थे चर्चा में?
सीआर सुधारने की सिफारिशकैलाश मकवाना ने 9 महीने पहले अपनी एसीआर (गोपनीय चरित्रावली) सुधारवाने के लिए मप्र शासन से अपील की थी, जिसमें उन्होंने अपने 35 साल की पुलिस सेवा का हवाला देते हुए कहा था कि लोकायुक्त संगठन में डीजी रहने के दौरान उनका सीआर खराब किया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सीएम मोहन यादव ने मकवाना को 10 में से 10 नंबर दिए. जिसके बाद वह डीजीपी की रेस में शामिल हो सके.
IAS Story: बीटेक के बाद पास की UPSC, बने कलेक्टर, अब गंगाजल को लेकर पूछा गया सवाल
Tags: DGP Office, IPS Officer, IPS officers, Mp news, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 18:57 IST