jay shah announcement acc deals with sony sports network for media rights of acc asia cups from 2024 to 2031 | भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच जय शाह का बड़ा ऐलान, हुई ये धांसू डील

admin

jay shah announcement acc deals with sony sports network for media rights of acc asia cups from 2024 to 2031 | भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच जय शाह का बड़ा ऐलान, हुई ये धांसू डील



Jay Shah Announcement: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा विवाद सुलझा नहीं है कि इस बीच जय शाह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बड़ी डील की जानकारी दी. दरअसल, ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI)’ ने 2024 से 2031 तक सभी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंटों के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं. एसीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नए समझौते के तहत SPNI (कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) के पास पुरुष और महिला एशिया कप, अंडर-19 एशिया कप और इमर्जिंग टीमों की एशिया कप के सभी सीजन को प्रसारित करने का विशेष अधिकार होगा. 
जारी हुई प्रेस रिलीज
प्रेस रिलीज के मुताबिक इस डील में टेलीविजन, डिजिटल और ‘ऑडियो’ मंचों को शामिल किया गया है, जिससे टूर्नामेंटों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित होगी. उन्होंने बताया, ‘इस साझेदारी के लिए पिछले चक्र की तुलना में 70% मूल्य वृद्धि हुई है. यह एसीसी टूर्नामेंटों, विशेष रूप से एशिया कप की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.’ 
जय शाह ने किया पोस्ट
एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाकर उत्कृष्टता कायम करने में सफल रहा है. हमारे नए मीडिया साझेदार के रूप में ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के साथ हम विश्व स्तरीय कवरेज और दुनिया भर के फैंस के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता को लेकर आश्वस्त है.’ उन्होंने कहा, ‘अधिकार मूल्य में पर्याप्त वृद्धि एसीसी को विशेष रूप से सहयोगी देशों के लिए जमीनी स्तर के कार्यक्रमों, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रतिभा पहचान के लिए जरूरी संसाधनों को शामिल करने में सक्षम बनाएगी.’ 
— Jay Shah (@JayShah) November 22, 2024
जय शाह ने कहा, ‘यह सहयोग पूरे एशिया में क्रिकेट के निरंतर विकास को बढ़ावा देगा और इसके जीवंत भविष्य को सुनिश्चित करेगा.’ SPNI के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बनर्जी ने अगले आठ वर्षों में भारत-पाकिस्तान मैचों सहित एसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण को लेकर उत्साह व्यक्त किया. बनर्जी ने कहा, ‘हम अगले आठ सालों तक अपने दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर मैचों के साथ टूर्नामेंटों को लाकर खुश हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच भी शामिल होंगे.’



Source link