IND vs Aus 1st Test first time in 77 years Pace power Jasprit Bumrah and Pat Cummins created history in Perth | 77 साल में पहली बार…पर्थ में पेस पावर, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने रचा इतिहास

admin

IND vs Aus 1st Test first time in 77 years Pace power Jasprit Bumrah and Pat Cummins created history in Perth | 77 साल में पहली बार...पर्थ में पेस पावर, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने रचा इतिहास



India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर्थ में शुक्रवार (22 नवंबर) को शुरू हो गई. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वहां खिताब जीतने गई है. उसने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. भारत को पर्थ टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसल किया.
बुमराह-कमिंस ने रचा इतिहास
शुक्रवार की सुबह जब बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉस के लिए ऑप्टस स्टेडियम के बीच में पहुंचे, तो क्रिकेट में एक ऐसी घटना देखने को मिली जो पहले कभी नहीं देखी गई. भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार था कि दो टीमों की कप्तानी तेज गेंदबाजों द्वारा की जा रही थी. कमिंस जहां 2021 के अंत से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, वहीं बुमराह को पर्थ में शुरुआती टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है.
1947 में हुई थी दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज
भारत ने पहली बार 1947/48 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई थी. इस सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. उस समय ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन कर रहे थे. वहीं, भारत के कप्तान ऑलराउंडर लाला अमरनाथ थे.
 

— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
 
ये भी पढ़ें: कप्तान बनते ही बुमराह ने लिया बड़ा फैसला, दो दिग्गज खिलाड़ियों का Playing XI से काट दिया पत्ता
कपिल देव के बाद अब बुमराह
बता दें कि कपिल देव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पिछले भारतीय तेज गेंदबाज थे. उन्होंने 1985-86 के दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था. बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय फास्ट बॉलर बन गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो किसी भी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टीम की कप्तानी नहीं की है. पैट कमिंस ने इस मामले में बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
ये भी पढ़ें: शास्त्री की बात से अश्विन को लग सकती है मिर्ची! पर्थ टेस्ट से पहले अपने बयान से मचाया तहलका
 
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
 
टॉस के समय कप्तानों ने क्या कहा?
टॉस के समय बुमराह और कमिंस को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक अनोखा नजारा था. बुमराह ने टॉस जीतकर कहा, ”हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. हम अपनी तैयारी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं. हमने 2018 में यहां एक टेस्ट मैच खेला था, इसलिए हमें पता है कि हमें क्या उम्मीद करनी है. नीतीश ने अपना डेब्यू किया. हमारे पास 4 तेज गेंदबाज हैं और वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर हैं.” दूसरी ओर, कमिंस ने कहा, ”हम 50-50 (बैटिंग-बॉलिंग के फैसले को लेकर) थे, किसी भी तरह से हम काफी खुश हैं. अच्छी स्थिति में हैं, काफी तरोताजा हैं. हम जिस भी फॉर्मेट में खेलते हैं (भारत-ऑस्ट्रेलिया) उसमें जमकर मुकाबला होता है. नाथन मैकस्वीनी ने शीर्ष क्रम में अपना डेब्यू किया है.”



Source link