India vs Australia 1st Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्लेइंग-XI तैयार है, लेकिन आखिरी मिनट पर बुमराह ऑस्ट्रेलिया को सरप्राइज कर सकते हैं. गौरतलब है, कि पर्थ टेस्ट से पहले एक के बाद एक बैड न्यूज देखने को मिली. कई खिलाड़ी चोटिल हुए, जिसमें से एक नाम रवींद्र जडेजा का भी था. लेकिन उन्होंने इंजरी की टेंशन एक दिन पहले दूर कर दी है.
क्या फिट हो गए रवींद्र जडेजा?
रवींद्र जडेजा को प्रैक्टिस के दौरान पेट के निचले हिस्से में चोट लगी थी. जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई और खबरें तेज हो गई कि आर अश्विन एकमात्र स्पिनर के तौर पर प्लेइंग-XI में खेलेंगे. लेकिन 21 नवंबर को जडेजा ने बड़ी चोट की चिंताओं को नजरअंदाज किया. अब जड्डू पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-XI में देखने को मिल सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो नितीश कुमार रेड्डी की डेब्यू की खबरें महज अफवाह साबित होंगी.
जडेजा ने पूरे सेशन की प्रैक्टिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र जडेजा ने पूरे सेशन प्रैक्टिस की. ऐसे में उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है. वह ट्रेनिंग सेशन से जाने वाले आखिरी व्यक्ति भी थे और उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. हालांकि, बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितीश कुमार रेड्डी की खूब तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें.. पिता शेर.. बेटा सवा शेर, सहवाग के बेटे ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई खलबली, तलवार की तरह चलाता है बल्ला
क्या बोले थे जसप्रीत बुमराह?
बुमराह ने नितीश कुमार रेड्डी को लेकर कहा, ‘वह काफी पॉजीटिव और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. ये युवा भ्रमित या डरे हुए नहीं हैं. एक लीडर के तौर पर, आपको भरोसा होता है कि वे मुश्किल काम करना चाहते हैं और इससे ज़्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती.’ टीम इंडिया के स्क्वाड में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार खेलते नजर आएंगे. बीसीसीआई ने 21 नवंबर को टीम में देवदत्त पडिक्कल को भी शामिल किया.