पिता शेर.. बेटा सवा शेर, सहवाग के बेटे ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई खलबली, तलवार की तरह चलाता है बल्ला

admin

पिता शेर.. बेटा सवा शेर, सहवाग के बेटे ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई खलबली, तलवार की तरह चलाता है बल्ला



Virender Sehwag Son: वीरेंद्र सहवाग, एक ऐसा नाम जो क्रिकेट जगत में आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. डबल सेंचुरी की रिकॉर्डबुक खोलें तो सहवाग के रिकॉर्ड्स टॉप पर ही नजर आ जाते हैं. सहवाग का खौफ दुनियाभर के गेंदबाजों में था, अब बेटा भी उन्हीं के पदचिन्हों पर आगे बढ़ रहा है. सहवाग के बेटे ने भी डबल सेंचुरी ठोक खलबली मचा दी है. बेटे आर्यवीर को भी विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करना पसंद है, कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बैटिंग स्टाइल से इस बात को साबित कर दिया है. 
17 की उम्र में ठोकी डबल सेंचुरी
आर्यवीर की उम्र अभी महज 17 साल है. उनका जन्म 18 अक्टूबर  साल 2007 में हुआ था और उन्होंने समझदार होने तक दिग्गज सहवाग को बैटिंग करते हुए देखा है. आर्यवीर ने 21 नवंबर को शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से डबल सेंचुरी ठोक खलबली मचा दी. उन्होंने मेघालय के गेंदबाजों की खूब बखिया उधेड़ी. आर्यवीर के बल्ले से 229 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी देखने को मिली. आर्यवीर के बल्ले से 2 छक्के जबकि 34 चौके भी देखने को मिले.
दिल्ली ने खड़ा किया रनों का पहाड़
आर्यवीर की मैराथन पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने मेघालय के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने महज 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 468 रन टांग दिए. मेघालय की टीम अब तक दिल्ली से 208 रन पिछड़ चुकी है. पिछले महीने सहवाग के बेटे आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था और मणिपुर के खिलाफ फिफ्टी से 1 रन दूर रह गए थे.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: द्रविड़-लक्ष्मण का बवंडर.. विराट की दहाड़, कैसे ऑस्ट्रेलिया से छिनी सालों की बादशाहत?
आर्यवीर के बारे में क्या बोले थे सहवाग?
सहवाग ने कुछ साल पहले अपने बेटे आर्यवीर के बारे में बात की थी. उन्होंने साफ कहा था कि उनके दोनों बेटे अपना करियर चुनने के लिए स्वतंत्र हैं और क्रिकेटर बनने का कोई दबाव नहीं है. सहवाग ही नहीं, दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ समेत कुछ क्रिकेटर्स के बेटे क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाते नजर आए हैं. सचिन के बेटे अर्जुन ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू भी किया था.



Source link