Night urination and back pain can lead to cancer men should not ignore these 6 signs | रात में पेशाब आने से लेकर कमर दर्द, हो सकती है कैंसर की शुरुआत, मर्द न करें इन 6 संकेतों को नजरअंदाज

admin

Night urination and back pain can lead to cancer men should not ignore these 6 signs | रात में पेशाब आने से लेकर कमर दर्द, हो सकती है कैंसर की शुरुआत, मर्द न करें इन 6 संकेतों को नजरअंदाज



कैंसर एक जानलेवा बीमारी जरूर है, लेकिन शुरुआती स्टेज में इसकी पहचान हो जाने पर इससे ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है. कुछ कैंसर जेंडर के अनुसार, पुरुषों को अधिक प्रभावित करते हैं. कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, प्रोस्टेट, लंग्स, आंत, स्किन कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर पुरुषों में अधिक आम होते हैं.  
इनमें से अधिकांश कैंसर से इसलिए जानलेवा साबित होते हैं क्योंकि इसकी पहचान वक्त पर नहीं हो पाती है, जिससे इलाज मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बचाव के लिए जरूरी है कि आप यहां बताए गए कैंसर के लक्षणों को अच्छी तरह से समझें और नजर आते ही डॉक्टर से जांच करवाएं-
यूरिन में खून  
अगर आपके यूरिन में खून दिखाई दे, तो इसे हल्के में न लें. यह मूत्राशय के कैंसर का सामान्य लक्षण हो सकता है, जो खासतौर पर 60 साल से ऊपर के उम्र के लोगों में देखा जाता है. इस बीमारी का समय पर इलाज न होने पर यह जानलेवा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- भारत में बढ़ रहा प्राइवेट पार्ट का ये कैंसर, खतरे में 50 साल से कम के मर्द, इन लक्षणों के दिखते ही भागे डॉक्टर के पास
 
मल में खून  
अगर मल में खून दिखे या मल त्याग करते समय खून बहने लगे, तो यह कॉलन, रेक्टम या आंत के कैंसर का संकेत हो सकता है. यदि यह समस्या लगातार बनी रहती है, तो यह गंभीर हो सकता है.
आंत की आदतों में बदलाव
कभी-कभी आंत की समस्याएं सामान्य होती हैं, लेकिन यदि दस्त या कब्ज की समस्या बार-बार हो, तो यह आंत या रेक्टल कैंसर का संकेत हो सकता है. इस लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
पेट में दर्द और अपच
पेट में हल्का दर्द सामान्य हो सकता है, लेकिन अगर पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और बार-बार अपच की समस्या हो, तो यह पेट के कैंसर की शुरुआत हो सकती है. यह लक्षण पुरुषों में ज्यादा आम है.
बिना कारण के वजन का घटना
अचानक और बिना किसी कारण के वजन का घटना कैंसर का एक मुख्य संकेत है. यह किसी भी प्रकार के कैंसर का लक्षण हो सकता है.
पीठ में दर्द  
पीठ में दर्द आमतौर पर कोई गंभीर समस्या नहीं होती, लेकिन यह कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं. विशेष रूप से प्रोस्टेट कैंसर के मामले में यह दर्द हड्डियों में फैल सकता है, जो पीठ और कूल्हे में महसूस होता है.
इसे भी पढ़ें- Prostate Cancer की शुरुआत हैं इस हिस्से में दर्द समेत ये 5 लक्षण, दिखते ही पहुंच जाएं डॉक्टर के पास
 



Source link