India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 22 नवंबर को पर्थ में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए उतरेंगी. महाजंग से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड की तरफ से एक के बाद एक बैड न्यूज देखने को मिली. लेकिन अब भारतीय टीम के लिए एक गुड न्यूज देखने को मिली है. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने को तैयार हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट के लिए टीम की कमान स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी. लेकिन अगले ही मुकाबले से पहले रोहित नेशनल ड्यूटी के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.
कब टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे रोहित?
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के बीच ही टीम के साथ होंगे. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 24 नवंबर को उनके टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. हिटमैन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर थे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी.
प्रैक्टिस मैच खेलेंगे रोहित
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रैक्टिस की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब दूसरे टेस्ट से जुड़ने से पहले रोहित शर्मा टीम इंडिया की तरफ से अभ्यास मैच भी खेलेंगे. मुकाबला 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैनबरा के मनुका ओवर में होगा. भारत की सीनियर टीम प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ खुद को आजमाएगी.
ये भी पढ़ें.. पर्थ टेस्ट के 24 घंटे पहले BCCI का बड़ा ऐलान, खूंखार बल्लेबाज ने ली गिल की जगह, इंग्लैंड की उड़ा चुका धज्जियां
शमी भी भर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की उड़ान
स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी को लेकर भी अपडेट दे दिया है. उन्होंने कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और वह इस टीम का अभिन्न अंग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि प्रबंधन भी उन पर पैनी नजर रख रहा है. उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं.’