UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में कितने पास, रिजल्‍ट कहां करें चेक?

admin

UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में कितने पास, रिजल्‍ट कहां करें चेक?

 UP Police Constable Result 2024: उत्‍तर प्रदेश पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के कुल 60 हजार 244 पदों पर भर्तियां होनी हैं. कुल 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे, जिसमें से 34 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से कुल एक लाख 74 हजार 316 उम्‍मीदवारों को पास घोषित किया गया है.ये परीक्षाएं 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद इस परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार था. अब इसके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में आप भी जान लीजिए कि इसका रिजल्‍ट कहां देखा जा सकता है?ऐसे चेक करें यूपी पुलिस कांस्‍टेबल रिजल्‍टअगर आपने भी यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा दी हो, तो इसके नतीजे आप यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद “कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि डालकर आप आगे की प्रोसेस कर सकते हैं. ये दोनों डिटेल्‍स डालने के बाद आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.रिजल्‍ट के साथ साथ मेरिट लिस्‍ट भी जारी की जाएगी.इस परीक्षा में पास उम्‍मीदवारों को फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा.FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 12:38 IST

Source link