Rohit Sharma: T20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को रौंदकर भारत ने ट्रॉफी जीती. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही रोहित और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से टी20 इंटरनेशनल में कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किए. इन्हीं में से एक अब टूटने की कगार पर है. पाकिस्तान के बाबर आजम इसे तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.
टूटने की कगार पर रोहित का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने इसी रिकॉर्ड को खतरा है. रोहित शर्मा ने 159 मैच खेलते हुए 4231 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित के बल्ले से 140 की औसत से यह रन निकले. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा. बता दें कि रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 205 सिक्स के साथ करियर को अलविदा कहा.
इतिहास रचेगा ये पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान के बाबर आजम इतिहास रचने दहलीज पर हैं. वह रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ने से महज चंद रन दूर हैं. बाबर आजम 126 मैचों में अब तक 4192 रन बना चुके हैं. 40 रन और बनाने के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में नंबर-1 बन जाएंगे. बाबर 3 शतक भी ठोक चुके हैं. वहीं, 36 अर्धशतक भी उनके नाम इस फॉर्मेट में हैं.
कोहली को छोड़ा पीछा
बाबर आजम ने विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में हाल ही में विराट कोहली को पीछे छोड़कर खुद को दूसरे स्थान पर काबिज किया. कोहली के नाम 4188 रन इस फॉर्मेट में हैं. वह अब लिस्ट में रोहित और बाबर के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में चौथा नाम आयरलैंड से है. पॉल स्टर्लिंग ने 3655 रन के साथ यह स्थान कब्जाया हुआ है.