उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यूपी की महिलाओं को पीएम मोदी ने तोहफा दिया है है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Prayagraj Visit) ने मंगलवार को प्रयागराज (PM Modi in Prayagraj) का दौरा किया और दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह (SHG) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ मिला. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने किसी का नाम लिए बगैर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यूपी की महिलाओं ने ठान लिया है कि यहां पहले की सरकारों वाला दौर दोबारा नहीं लौटने देंगी. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किएपीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित किया. इसेस 16 लाख महिलाओं को लाभ होगा, जो इससे जुड़ी हुई हैं. यह हस्तांतरण दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत किया जाएगा ,जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपये की चक्रीय (रिवॉल्विंग) निधि प्राप्त होगी.
21 साल शादी वाले प्रस्ताव पर क्या बोले पीएम मोदी
लड़कियों के लिए शादी की उम्र 21 साल करने के प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिले. इसलिए, बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. ज़्यादातर महिलाएं इस फैसले से खुश हैं. कह रही हैं कि हमने पीएम को सुना है, ये फैसला एकदम ठीक है. कम उम्र में शादी हो जाने से शिक्षा और नौकरी का सपना पूरा नहीं हो पाता था. कम उम्र में शादी के बाद बच्चे होने से हम और कुछ सोच नहीं पाते थे और परिवार में लग जाते थे.
उन्होंने आगे कहा कि दशकों तक ऐसी व्यवस्था रही कि घर और घर की संपत्ति को केवल पुरुषों का ही अधिकार समझा जाने लगा. घर है तो किसके नाम? पुरुषों के नाम. खेत है तो किसके नाम? पुरुषों के नाम. दुकान पर किसका हक? पुरुषों का.
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं. क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफ़ारिश में किसी का फोन आ जाता था. योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है. 5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था! यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी, इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन बेटियां थीं. उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था.
पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है. यूपी में विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है. उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी. डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
यूपी चुनाव से पहले 16 लाख महिलाओं को तोहफा, PM मोदी ने ट्रांसफर किए 1000 करोड़, जानें भाषण की खास बातें
5 साल पहले UP में माफियाराज था, अब योगी जी ने इन गुंडों को सही जगह पहुंचा दिया: PM मोदी
UP News: फांसी की सजा पाए 4 दोषियों को तीन बार मिली पैरोल; इलाहाबाद HC हुआ नाराज, जांच के आदेश
प्रयागराज से आज PM नरेंद्र मोदी देंगे महिला सशक्तिकरण का संदेश, 75 जिलों की पौने तीन लाख महिलाएं होंगी शामिल
UP Lekhpal Bharti 2021: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, ये डाक्यूमेंट्स रखें तैयार
Prayagraj में PM मोदी की सभा, होगा महिला शक्ति का प्रदर्शन, 2.50 लाख महिलाएं पहुंचेंगी
UPPSC Engineering Services 2021: आयोग ने uppsc.up.nic.in पर जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड
Medical Education In UP: उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब और भी महंगी, सरकार ने बढ़ाई कॉलेजों की फीस
UPTET 2021 New Admit Card: जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट
Allahabad HC recruitment exam: इन पदों पर भर्ती के लिए कल से परीक्षा शुरू, NTA ने दी ये जरुरी सूचना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज में, सहायता समूहों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1,000 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: PM Modi, UP chunav
Source link