Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो चुका है. एक तरफ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की करारी हार का जख्म भरने की फिराक में है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज का लोड नहीं है. एक के बाद एक क्रिकेट पंडितों से ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी सुनने को मिल रही है. अब दिग्गज रिकी पोटिंग जवाब साफ कर दिया है कि पिछले 10 साल की लगातार हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ओवर कॉन्फिडेंट क्यों है? उन्होंने टीम इंडिया के स्क्वाड में ही सेलेक्टर्स की बड़ी गलती उजागर कर दी है.
नए सिरे से शुरुआत करेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड को देखें तो गिने-चुने खिलाड़ी नजर आते हैं जिनके पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों का खासा अनुभव है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं. नई शुरुआत के लिए टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है. लेकिन सभी को डर है कि ये पासा कहीं उलटा न पड़ जाए. भारतीय स्क्वाड में 8 ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने कंगारू टीम का सामना कभी नहीं किया है.
क्या बोले रिकी पोटिंग?
पोटिंग ने पर्थ टेस्ट से पहले चैनल 7 से कहा, ‘मेरे मुताबिक पुजारा अतीत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत का बड़ा हिस्सा थे. उन्होंने यहां रन बनाए और लंबे समय तक बैटिंग की. उन्होंने वाकई बॉलिंग अटैक को धराशाई किया था. जब आप लगातार दूसरे, तीसरे और चौथे स्पैल के लिए उन प्लेयर्स को लाते हैं तब आप वास्तव में ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर बनाते हैं.’
ये भी पढ़ें.. BGT: न बुमराह.. न कोहली, ऑस्ट्रेलिया में ये खूंखार ऑलराउंडर होगा ‘ट्रंप कार्ड’, कोच ने दे दी हरी झंडी
10 साल से ट्रॉफी को तरस रहा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में आखिरी बार 2014-15 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद से सीरीज में टीम इंडिया की बादशाहत देखने को मिली है. भारतीय टीम की तरफ से 2018/19 सीरीज में 7 पारियों में 74.42 के औसत से बैटिंग कर 521 रन ठोके थे. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 3 शतक जबकि 1 फिफ्टी भी देखने को मिली थी. 2020-21 में भी ऑस्ट्रेलिया में पुजारा का बल्ला बोला और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.