400 रुपये में शादी वाली साड़ी…डिजाइन एक नंबर, मिलेगी यूपी के इस बाजार में, लोग करने लगेंगे तारीफ

admin

400 रुपये में शादी वाली साड़ी...डिजाइन एक नंबर, मिलेगी यूपी के इस बाजार में, लोग करने लगेंगे तारीफ

Raiwala Cloth Market Saree Shopping: शादी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में नए-नए डिजाइन की साड़ियां एक बार फिर ट्रेंड में आ गई हैं. अगर आप भी सस्ती कीमत में बढ़िया-सी साड़ी खरीदना चाहते हैं, तो सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट में जा सकते हैं. इस मार्केट में जिम्मी शु, बटरफ्लाई, बरबरी सिल्क, कांजीवरम बनारसी साड़ी काफी पसंद आ रही है. कई राज्यों से लोग शादी की शॉपिंग करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केटव्यापारियों का कहना है कि रायवाला कपड़ा मार्केट में पिछले कई सालों से व्यापार काफी अच्छा हो रहा है. शादी का सीजन शुरू होते ही डिमांड बढ़ने लगी है. डिमांड इतनी है कि दुकानदार उसको पूरा नहीं कर पा रहे है. सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट पाकिस्तान बंटवारे के समय पाकिस्तान से भारत आए लोगों के द्वारा छोटे-छोटे फड़ लगाकर शुरू की गई थी.  धीरे-धीरे एक बड़ी मार्केट के रूप में इस बाजार ने अपनी पहचान बनाई. आज एशिया की टॉप कपड़ा मार्केट में इसकी गिनती की जाती है.

मिलता है सबसे सस्ता कपड़ा यहां पर सबसे सस्ता कपड़ा मिलता है. कई राज्यों सहित दिल्ली से भी लोग यहां पर कपड़ा खरीदने पहुंचते हैं. शादी के सीजन में इस मार्केट में पांव रखने तक की जगह नहीं होती. शादी के सीजन में महिलाएं इस साल भी सजने-संवरने के लिए विभिन्न प्रकार की साड़ियां यहीं खरीदने आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें – इस बाजार में मिलेंगे सबसे सस्ते कंबल, किलो के हिसाब से करें खरीदारी, क्वालिटी भी होगी बेस्ट

कितनी है साड़ी की कीमत कपड़ा व्यापारी कृष्ण लाल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस बार के शादी के सीजन में महिलाओं को जिम्मी शु, बटरफ्लाई, बरबरी सिल्क, कांजीवरम बनारसी साड़ी खूब पसंद आ रही हैं. साड़ी के दाम की बात करें तो ₹400 से लेकर ₹2000 तक साड़ी मिल जाती है. कई दुकानों पर रोजाना 30 से 50 साड़ी बिक रही हैं. साड़ियों पर स्लोस्की वर्क ओर जरकन का वर्क किया जाता है, जो कि इन महिलाओं को काफी पसंद भी आ रहा है. बनारसी साड़ी की बात करें तो उसके ऊपर जरी और रेशम का वर्क महिलाओं को काफी लुभा रहा है.
Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 13:12 IST

Source link