लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 और उत्तराखंड की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. यूपी में वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी, तो वहीं उत्तराखंड में 8 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. यूपी की 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. यूपी उपचुनाव में 36 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी आज मतदान होगा. केदारनाथ सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत के बीच है. केदारनाथ सीट पर कुल 90 हजार मतदाता अपना नया विधायक चुनने के लिए आज मतदान करेंगे. यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी उसमे गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अम्बेकडरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है.
अधिक पढ़ें …