IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका पर टी20 सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की. हार के गम से मेजबान उबरे नहीं थे कि आईसीसी ने स्टार पेसर पर गाज गिरा दी. इंडियन क्रिकेट काउंसिल ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइट्जे पर एक्शन लिया है. अंपायर से बहस के चलते कोइट्जे को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तेज गेंदबाज ने अंपायर से बहस करके पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. अब सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने कोइट्जे को रिमांड पर लिया.
क्या था मामला?
जेराल्ड कोइट्जे पर अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए एक्शन लिया गया है. यह घटना तब हुई जब कोएट्जी ने गेंद को ‘वाइड’ करार दिए जाने के बाद उन्होंने अंपायर से बहस की. जेराल्ड कोएट्जी को खिलाड़ियों और सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने’ से संबंधित है. आईसीसी ने इसी के तहत कोइट्जे पर जुर्माना लगाया है.
आईसीसी ने किया ऐलान
आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में बताया, ‘कोएट्जी को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित एक्शन को भी स्वीकार किया. इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी.’
ये भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, पुराने कोच को ही दे दी बड़ी जिम्मेदारी, लगी बड़ी सिफारिश
भरना पड़ेगा कितना जुर्माना
कोइट्जे पर ऑन-फील्ड अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, तीसरे अंपायर लुबाबालो गकुमा और चौथे अंपायर अर्नो जैकब्स ने आरोप लगाए थे. कोइट्जे को अब मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा. हालांकि, उनपर मैच का प्रतिबंध नहीं लगा है. जब कोई खिलाड़ी 2 साल के अंदर 4 या उससे अधिक डेमिरेट अंक प्रदान करता है तो उसके मैच के लिए बैन लगाया जाता है.