UP Police Result 2024, IPS Rajiv Krishna: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसके लिए 48 लाख 17 हजार 441 आवेदन आए थे. लेकिन परीक्षा में 34 लाख 60 हजार उम्मीदवार ही शामिल हुए. ऐसे में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों की निगाहें इसके रिजल्ट पर टिकी हैं. यह परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी किया जाना है. हाल ही में इसके रिजल्ट को लेकर इस बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्ण का एक बयान भी चर्चा में आया था, जिसमें उन्होंने जल्द ही रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई थी. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के चेयरमैन कौन हैं और वह कब आईपीएस बने थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के चेयरमैन राजीव कृष्ण लखनऊ के रहने वाले हैं. 20 जून 1969 को जन्मे राजीव कृष्ण ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया है और उसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी की. आखिरकार वर्ष 1991 में वह इस परीक्षा में सफल हुए और उन्हें आईपीएस बनाया गया.
किन-किन पदों पर रहेआईपीएस की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उन्हें 21 अक्टूबर 1993 को आईपीएस के लिए कंफर्मेशन मिली. इसके बाद 10 अक्टूबर 1995 को उनको सीनियर स्केल पर प्रमोशन मिला. इसके बाद वह अलग-अलग पदों पर तैनात रहे. आगरा एसएसपी रहने के दौरान वर्ष 2004 में उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और बीहड़ में सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई की. 9 अगस्त 2005 को उनका प्रमोशन सेलेक्शन ग्रेड पर हो गया. 7 अगस्त 2007 को वह डीआईजी बनाए गए. इसके तीन साल बाद वर्ष 2010 में वह आईजी बन गए. 2016 में उनका प्रमोशन एडीजी के पद पर हुआ. इसके बाद फरवरी 2024 में उनको डीजी के पोस्ट पर प्रमोट किया गया. उन्हें डीजी विजिलेंस की जिम्मेदारी दी गई थी.
डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए ली 45 लाख की रिश्वत, खुद PCS से बने थे IAS, अब हो गए गिरफ्तार
कब बने UPPRPB के चेयरमैनउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए रेणुका मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के अध्यक्ष पद से हटा दिया था. इसके बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आईपीएस राजीव कृष्ण को पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था. इन्हीं की देख-रेख में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई है और अब बोर्ड को ही इस परीक्षा के नतीजे जारी करने हैं.
IAS Story: किस आईएएस को मिली बड़ी जिम्मेदारी? इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC परीक्षा
Tags: IPS Officer, IPS officers, IPS Transfer, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 17:38 IST