India vs Australia Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू हो रही है. पहला मुकाबला पर्थ में होने वाला है. उससे पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग जारी है. रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, ब्रैट ली और मिचेल जॉनसन जैसे दिग्गजों ने टीम इंडिया पर लगातार हमले किया. अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने काउंट अटैक किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेस्ट सीरीज से पहले चेतावनी भी दे दी.
गावस्कर को इस बात का भरोसा
गावस्कर ने एडिलेड और पर्थ के मैदानों पर विराट कोहली के पिछले लगातार प्रदर्शनों पर बात की. उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पिछली सफलता उन्हें आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान अतिरिक्त आत्मविश्वास देगी. गावस्कर का मानना है कि अगर सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में कोहली के रन आते हैं तो वह आगे के मैचों में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
विराट कोहली बहुत ज्यादा भूखे होंगे: गावस्कर
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने (विराट) रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वे बहुत ज्यादा भूखे होंगे. एडिलेड टेस्ट मैच में भी जहां दूसरी पारी में हम 36 रन पर ऑल आउट हो गए थे, वहां पहली पारी में कोहली ने रन आउट होने से पहले 70 से ज़्यादा रन बनाए थे. उन्होंने एडिलेड में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह उनके लिए एक जाना-पहचाना मैदान है.”
ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर की खूंखार बॉलिंग…चोटिल होकर भी सचिन तेंदुलकर कर रहे थे सामना, सौरव गांगुली ने सुनाई ऐतिहासिक कहानी
‘वे बड़े रन बनाएंगे’
गावस्कर ने आगे कहा, ”एडिलेड से पहले यह पर्थ है. जहां उन्होंने 2018-19 में बेहतरीन टेस्ट शतकों में से एक लगाया था. इन मैदानों पर प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अतिरिक्त आत्मविश्वास महसूस होगा. शुरुआत में आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है, लेकिन अगर उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है तो वे बड़े रन बनाएंगे.”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे मोहम्मद शमी? रणजी ट्रॉफी के बाद अब इस टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम में हुआ सेलेक्शन
ओप्टस स्टेडियम में शतक लगा चुके हैं कोहली
इस साल कोहली का औसत छह टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.72 का रहा है. यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में उनके औसत 54.08 और उनके कुल करियर औसत 47.83 से काफी कम है. कोहली ने जनवरी 2012 में एडिलेड में पहला टेस्ट शतक (116) लगाया था. इसके बाद 2014 में उसी मैदान पर 115 और 141 रन बनाए. इसी मैच में उन्होंने पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी. पूर्व कप्तान ने 2018 में पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में 123 रन भी बनाए थे. यह नए पर्थ स्टेडियम में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक था. उन्होंने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. टीम इंडिया पहली बार वहां टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई थी.